India Population: 144 करोड़ से भी पार हुई भारत की जनसंख्या, 2050 तक भयानक होंगे आंकड़े

On: Thursday, July 11, 2024 11:57 PM
India Population

India Population: आज पूरी दुनिया में वर्ल्ड पॉपुलेशन डे मनाया जा रहा है, जहां दुनिया भर में तमाम देशों द्वारा अपनी- अपनी आबादी साझा की जा रही है और इस पर चर्चा हो रही है. आपको बता दे कि भारत की जनसंख्या में जिस तरह से वृद्धि हो रही है, यह आने वाले दिनों में भयानक साबित हो सकता है. भारत की जनसंख्या (India Population) जो 140 करोड़ थी, वह अब 144 करोड़ पहुंच चुकी है और जल्द ही यह आंकड़ा 145 करोड़ का हो जाएगा.

इतना ही नहीं कुछ सालों में यह आंकड़े ऐसे होंगे जो लोगों को डरा सकते हैं. आपको बता दे कि मौजूदा समय में भारत की जनसंख्या 1442118020 है और यह लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.

आने वाले समय में भयानक होंगे आंकड़े

आपको बता दे कि 2021 में भारत सरकार की ओर से जो पापुलेशन प्रोजेक्ट रिपोर्ट जारी की गई थी, उसमें यह बताया गया था कि 2024 तक भारत की आबादी (India Population) 140 करोड़ होगी लेकर इसमें 4 करोड़ का इजाफा नजर आ रहा है और यह लगभग 144 करोड़ से भी ज्यादा है. इस वक्त जनसंख्या के मामले में भारत दुनिया में पहला स्थान पर है, जिसमें 36.3 फीसदी आबादी अर्बन है. आने वाले 77 सालों में यह आबादी दोगुनी हो सकती है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आएगा जब इन आबादी में कमी आएगी.

इस मामले में आगे है भारत

2011 में जब जनगणना हुई थी तो उस वक्त भारत की जनसंख्या (India Population) 121 करोड़ थी. भारत की 144.17 करोड़ की आबादी में 17 फीसदी आबादी 10 से 19 साल के अंदर के लोगो की है. वही 10 से 24 साल वाले भी भारत में 26 फीसदी है. वहीं 15 से 64 आयु वर्ग के सबसे ज्यादा 68 फ़ीसदी है. इसके अलावा भारत की सात फीसदी की जनसंख्या 65 साल और उससे ज्यादा की है.

बीते कई सालों से भारत में यह देखा जा रहा है कि मातृ मृत्यु दर में काफी गिरावट आई है जो दुनिया भर में ऐसी सभी मृत्यु का आठ फ़ीसदी है जो सिर्फ और सिर्फ सरकार की सस्ती और अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण हो पाया है जो घर-घर तक लोगों को अपनी सुविधा पहुंच रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment