भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का मौका दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 214 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 170 रन पर ही ऑल आउट हो गई, जहां 43 रनों से टीम इंडिया ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की. सूर्य कुमार की कप्तानी में टीम इंडिया ने की सीरीज (India vs Srilanka) के पहले मैच में कब्जा कर लिया है.
बेहद रोचक रहा मुकाबला
भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच हुए पहले मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने श्रीलंका के खिलाड़ी नतमस्तक नजर आए. तीन विकेट गिरने के बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज सही से क्रिज पर टिककर नहीं खेल पाया. श्रीलंका ने आठ ओवर में बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद जब विकेट गिरना शुरू हुआ तो टीम संभल नहीं पाई. गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत की यह पहली जीत है जो अपने आप में ही बहुत शानदार है.
टीम इंडिया की ओर से रियान पराग ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वही अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने दो-दो सफलता हासिल की. रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला. भारत की ओर से श्रीलंका (India vs Srilanka) के खिलाफ 6 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की.
बल्लेबाजी में भी चमके टीम इंडिया
अगर बल्लेबाजी की बात करें तो श्रीलंका (India vs Srilanka) के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने एक कप्तान के तौर पर अपनी पारी का आगाज शानदार किया और 26 गेंद पर 58 रन बनाएं. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 49 रन, यशस्वी जायसवाल ने 40 रन, और शुभमन गिल ने 34 रनों का योगदान दिया. एक समय ऐसा भी लग रहा था जब ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भारत के हाथ से यह मैच जा रहा है, लेकिन दूसरा विकेट गिरने के बाद सारी बाजी भारत के हाथ में आ गई.
आपको बता दे कि इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने चार ओवर की गेंदबाजी की और काफी महंगे साबित हुए, जिन्होंने 41 रन लुटाए लेकिन उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुंई. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज को छोड़कर कोई भी नहीं चल पाया.