Patna Airport: पटना में टला बड़ा विमान हादसा, रनवे छोटा होने के कारण दोबारा पायलट को भरनी पड़ी उड़ान

On: Wednesday, July 16, 2025 2:34 PM
Patna Airport

Patna Airport: बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो की एक फ्लाइट के साथ बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन पायलट की सूझबूझ से ये टल गया। दरअसल दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट को लैंड करने के दौरान परेशानी देखने को मिली। इसके बाद दोबारा विमान को एक बार लैंड करने के बावजूद भी उड़ाना पड़ा। बाद में फिर जाकर सुरक्षित लैंडिंग हुई और फ्लाइट में यात्रा कर रहे 173 यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Patna Airport: पटना में टला बड़ा विमान हादसा

दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2482 पटना एयरपोर्ट पर लैंड करते ही तुरंत टेक ऑफ कर गई। विमान की जब लेंडिंग कराई गई तो विमान का चक्का जहां पर टच हुआ, वो थोड़ा ओवर शूट कर गया था। पायलट को ऐसा लगा कि रनवे पर विमान को रोक पाना संभव नहीं है, इसलिए उसने दोबारा विमान को ऊपर उठा लिया। इसके बाद विमान में सवार यात्री पूरी तरह से घबरा गए क्योंकि उन्हें लगा कि शायद कोई इमरजेंसी हो गई है।

हालांकि यात्रियों को शांत कराते हुए क्रू मेंबर ने बताया कि कोई इमरजेंसी नहीं हुई है। तकनीकी कारणों से विमान को फिर से टेक ऑफ किया गया है। दरअसल विमान ने हवा में ही चार राउंड लगाया, उसके बाद दोबारा जाकर लैंडिंग करवाई।

पटना एयरपोर्ट का रनवे है छोटा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये दावा किया जा रहा है कि रनवे छोटा होने और बरसात में गीला होने के कारण फ्लाइट ओवर शूट हुई थी, जिस कारण पायलट को यहां सूझ- बुझ दिखानी पड़ी। आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2072.64 मीटर है जिसे बढ़ाकर 3657.6 मीटर करने की तैयारी चल रही है। अहमदाबाद में जो विमान हादसा हुआ, उसके बाद देशभर के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है।

यही वजह है कि रनवे की लंबाई और सुरक्षा को लेकर खास दिशा निर्देश दिए गए। पटना हवाई अड्डे की हवाई पट्टी छोटी मानी जाती है, जिससे कई बार पायलट को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

Read also: Bihar Chunav: बिहार वोटर लिस्ट से काटे जाएंगे 30 लाख नाम, चुनाव से पहले तेजी से हो रहा काम

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment