Ishan Kishan: 753 दिन बाद BCCI ने ईशान किशन का खत्म किया वनवास, सीधे वर्ल्ड कप टीम में मिली जगह

On: Saturday, December 20, 2025 9:42 PM
Ishan Kishan

Ishan Kishan In Team India: बीसीसीआई ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है जहां लगभग 2 साल बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. 28 नवंबर 2023 को आखरी बार उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा गया था, जिसके बाद खराब अनुशासन के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. हालांकि वह आईपीएल में जरूर नजर आते थे लेकिन दमदार परफॉर्मेंस के बाद भी उन्हें टीम में मौके नहीं मिल रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपने कप्तानी में झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जिताया, उनके लिए आगे के रास्ते खुल गए. जिस ईशान किशन को टीम से बाहर करने के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया गया था, अब उन्हें वर्ल्ड कप टीम में मौका मिला है.

Ishan Kishan: लगातार मेहनत का मिला ईनाम

ईशान किशन को लगभग 2 साल बाद टीम इंडिया में मौका मिलना वह भी सीधे वर्ल्ड कप टीम में वापसी करना, यह उनकी मेहनत को दर्शाता है. टीम से लगातार बाहर होने के बाद भी ईशान किशन ने हार नहीं मानी. उन्हें लगातार घरेलू क्रिकेट में दमदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए देखा गया. झारखंड के लिए अलग-अलग घरेलू प्रतियोगिताओं में उन्होंने काफी अच्छा खेला. हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में उन्होंने दमदार शतक भी लगाया. शायद यही वजह थी कि बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने से रोक नहीं पाई.

बैकअप विकेटकीपर के रूप में मिला मौका

इशान किशन को टीम इंडिया में मौके मिलने के पीछे सबसे बड़ी वजह शुभमन गिल है, जो टी20 टीम से बाहर हो चुके हैं. ईशान को बैकअप विकेटकीपर और ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है. संजू सैमसन पहले विकेटकीपर की भूमिका में होंगे, जो अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. वही साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचो की टी20 सीरीज में जितेश शर्मा को विकेट कीपर बल्लेबाज की भूमिका में शामिल किया गया था, लेकिन वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर है, जिस कारण उनकी जगह टीम में बन पाई है.

Read Also: T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या करेंगे कप्तानी, गिल बाहर; ईशान किशन की एंट्री

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment