JCB Price : जेसीबी बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो की बैकहो लोडर का निर्माण करती है. जेसीबी का उपयोग भारी भरकम काम को आसान बनाने के लिए किया जाता है. जेसीबी (JCB Price) अपनी बेहतरीन काम के लिए दुनिया भर में मशहूर है. दरअसल भारतीय बाजार में जो जेसीबी नाम से मशहूर है यह कोई गाड़ी नहीं बल्कि जेसीबी एक कंपनी है. जो की बैकहो लोडर नामक गाड़ी बनती है. पर भारतीय बाजार में इसे असली नाम से कोई नहीं जानता सभी लोगों के जुबान पर बस जेसीबी नाम ही आता है.
जेसीबी की पाॅपुलैरिटी
जेसीबी का बैकहो लोडर (JCB Price) एक ऐसा मशीन है, जो भारी भरकम काम को बेहद ही आसान बना दिया है. उसका उपयोग सड़क निर्माण, खुदाई कार्य, मलवा हटाने जैसे कार्यों के लिए किया जाता है. वैसे तो भारतीय बाजार में और भी कंपनियों के बैकहो लोडर मौजूद हैं. पर जितनी लोकप्रियता जेसीबी के बैकहो लोडर को मिली है उतनी शायद ही किसी को मिल पाई है. आपको बता दे तो भारतीय बाजार में किसी भी बैक हो लीडर की इतनी पापुलैरिटी है. किसी भी ब्रांड की बैकहो लोडर को देखते ही लोगों के जहन में जेसीबी नाम ही आता है.
जेसीबी कंपनी की शुरुआत
भारतीय बाजार में जिसे हम जेसीबी (JCB Price) नाम से जानते हैं इसका पूरा नाम जोसेफ सिरिल बैमफोर्ड है. जो कि इस कंपनी के फाउंडर के नाम पर रखा गया था. जोसेफ सिरियल बैमफोर्ड ने जेसीबी की स्थापना 1945 में ब्रिटेन में की थी. जेसीबी ने 1979 में भारतीय बाजार में अपने कदम फैलाएं. दरअसल शुरुआत में यह कंपनी ज्वाइंट वेंचर के तौर पर इंडिया में आई थी. और अब जेसीबी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से भारतीय बाजार में कारोबार करती है. जिसका मालिकाना हक ब्रिटेन की जेसी बैमफोर्ड एक्सकेवेटर्स के पास है.
जेसीबी बैक होल ऑर्डर की कीमत
दरअसल भारतीय बाजार में जेसीबी कंपनी की कई तरह के बैक होल ऑर्ड मौजूद है. जिसमें आपको अलग-अलग इंजन पावर और ब्रैकेट कैपेसिटी मिलती है. अगर हम बात करें जेसीबी बैकहो लोडर की कीमत (JCB Price) की तो तो इनके कीमत कुछ इस प्रकार हैं.
- जेसीबी 2डीएक्स बैकहो लोडर : कीमत करीब 18 से 20 लाख रुपये है.
- जेसीबी 3डीएक्स प्लस बैकहो लोडर : कीमत करीब 30 से 32 लाख रुपये है.
- जेसीबी 3डीएक्स सुपर बैकहो लोडर : कीमत करीब 34 से 36 लाख रुपये है.
- जसीबी 3डीएक्स बैकहो लोडर : कीमत मत करीब 35 से 38 लाख रुपये है.
- जसीबी 4डीएक्स बैकहो लोडर : कीमत करीब 36 से 40 लाख रुपये है
Read Also: Hyundai Creta : अचानक महंगी हुई इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, जाने नई कीमत










