Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात, राजनीति में आने की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी

On: Thursday, August 14, 2025 9:25 PM
Khesari Lal Yadav

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव ने आज पटना में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली, जिसके बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में खेसारी लाल यादव की राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।

राजनीति में आने की खबरों पर खेसारी का जवाब

मीडिया द्वारा राजनीति में आने के सवाल पर खेसारी लाल यादव ने साफ कहा  मैं राजनीति में नहीं उतरने जा रहा हूं। मैं फिल्मों में हीरो बनकर ही खुश हूं और पर्दे पर ही गर्दा उड़ाता रहूंगा। उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव से मुलाकात पूरी तरह पारिवारिक थी, जिसमें दोनों ने अपने-अपने परिवार को लेकर बातें कीं। खेसारी ने तेजस्वी की तारीफ करते हुए कहा  तेजस्वी अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए मुझे राजनीति में आने की अभी कोई जरूरत नहीं है।

सीनियर एक्टर्स के भाजपा ज्वाइन करने पर प्रतिक्रिया

अपने सीनियर भोजपुरी अभिनेताओं के भाजपा में शामिल होने पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मेरे सभी से अच्छे रिश्ते हैं, चाहे वह किसी भी पार्टी में हों।

चुनाव प्रचार में रहेंगे सक्रिय

खेसारी लाल यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि वह राजनीति में भले न उतरें, लेकिन चुनावी प्रचार में जरूर हिस्सा लेंगे। लोकसभा चुनाव में मैंने अपने करीबी लोगों के लिए प्रचार किया था। विधानसभा चुनाव में भी अपने दोस्तों के लिए प्रचार करूंगा।

एसआईआर (SIR) को लेकर तेजस्वी यादव के रुख का समर्थन करते हुए खेसारी ने कहा अगर कुछ गलत हुआ है, तो उसका विरोध होना चाहिए। इसमें कोई बुराई नहीं है।

Also Read: पटना एम्स में बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जी प्रमाणपत्र से दो डॉक्टरों ने पाई नौकरी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment