Kia Syros: किआ ला रही है Kia Syros, Brezza-Nexon को देगी कड़ी टक्कर

Kia Syros: किआ ने पहले ही भारत में अपनी कारों को लेकर सफल बिजनेस कर रही है. इसी बीच किया इंडिया ने एक नई एसयूवी सेगमेंट में अपनी दूसरी कर किआ सिरोस को लांच कर रही है. बाजार में इसकी आने से Maruti Brezza और Tata Nexon गाड़ी को टक्कर मिलने वाली है. किकिआ सिरोस की बुकिंग 3 जनवरी 2025 से शुरू होगी. और ग्राहकों को इस गाड़ी की डिलीवरी फरवरी 2025 से मिलेगी. इसकी कीमत 9.70 लख रुपए एक शोरूम प्राइस हो सकती है

पावर

हम बात करेंगे Kia Syros की इंजन की तो किया साइरस एसयूवी 1 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मे उपलब्ध होगी. यह पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स किसी सुविधा दिए गए हैं.

फीचर्स

Kia Syros interior 1

अगर हम बात करें फीचर्स की तो Kia Syros में इन्फोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले 12.3 इंच डुअल स्क्रीन सेटअप के साथ, ड्यूल जॉन एसी, 4-वे ड्राइवर सीट पावर विंडो, वायरलेस फोन चार्ज, सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट और रियर सीटे, लाइटिंग और 64-कलर एंबिएंट जैसे फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी के नजरिया से देखा जाए तो नयी Kia Syros में 6 एयरबैग इएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), लेवल 2 अडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम) जिसमें लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फंक्शन है. 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और ड्यूल डैशकैम सेटअप जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

कलर और वेरिएंट

Kia Syros Colour

किया आपने नई कार Kia Syros को 6 वेरिएंट में ला रही है. जिसमें एचडीके, एचडीके (ओ), एसटीके प्लस, एसटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, और एचटीएक्स प्लस (वो) है. इसी के साथ अगर हम बात करें कलर की तो Kia Syros आठ कलर में उपलब्ध होगी. फास्ट ब्लू, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, इंपेरियल ब्लू, डिस्टेंस रेड, प्यूटर ओलिव, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और अरोड़ा ब्लैक.

कीमत

क्रम संख्या वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत
1एचटीके टर्बो
998 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल
Rs.9.70 लाख
2एचटीके opt टर्बो
998 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल
Rs.10.50 लाख
3एचटीके डीजल
1493 सीसी, मैनुअल, डीजल    
Rs.11.50 लाख
4एचटीके प्लस टर्बो
998 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल           
Rs.11.50 लाख
5एचटीके opt डीजल
1493 सीसी, मैनुअल, डीजल              
Rs.12.50 लाख
6एचटीके प्लस टर्बो डीसीटी
998 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल         
Rs.12.50 लाख
7एचटीएक्स टर्बो
998 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल     
Rs.12.50 लाख
8एचटीके प्लस डीजल
1493 सीसी, मैनुअल, डीजल           
Rs.13.50 लाख
9एचटीएक्स टर्बो डीसीटी
998 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल            
Rs.13.50 लाख
10एचटीएक्स प्लस टर्बो डीसीटी
998 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल            
Rs.14.50 लाख
11एचटीएक्स प्लस डीजल एटी
1493 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल         
Rs.15.50 लाख
12एचटीएक्स प्लस opt टर्बो dct
998 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल    
Rs.15.50 लाख
13एचटीएक्स प्लस opt डीजल एटी
1493 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल    
Rs.16.50 लाख

Read Also : Auto Expo 2025 : टाटा की 3 सस्ती कारें मचाएंगे धूम, कीमत जान आप हो जाएंगे हैरान