Table of Contents
Kia Syros : कोरियाई कार ऑटो मेकर किआ ने 19 दिसंबर 2024 को अपनी नई suv Kia Syros पेश की थी. जिसकी बुकिंग अब शुरू कर दी गई है. किआ आपने इस नई SUV Kia Syros को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेस करेगी. अभी तक इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. इसकी कीमतों का खुलासा 1 फरवरी 2025 को किया जाएगा. कीमतों का खुलासा होने के बाद इसकी डिलीवरी भी जल्द से जल्द शुरू कर दी जाएगी.
Kia Syros की बुकिंग और डिलीवरी
कोरियाई कार ऑटोमेकर ने अपनी नई car Kia Syros को 19 दिसंबर 2024 को एक कार्यक्रम के दौरान पेश किया था. इसकी बुकिंग 3 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है. इसकी बुकिंग आप ऑफलाइन शोरूम जाकर या फिर ऑनलाइन भी कर सकते हैं. जिसके लिए आपको ₹25000 का एडवांस पेमेंट देना होगा पेमेंट के बाद गाड़ी को आपके लिए बुक कर दिया जाएगा. Kia Syros को भारत में 1 फरवरी 2025 को लांच किया जाएगा. लांच होने के कुछ दिनों बाद से ही Kia Syros की डिलीवरी ग्राहकों को की जाने की उम्मीद है.
कैसा होगा Kia Syros का एक्सटीरियर

अगर हम बात करें Kia Syros के एक्सटीरियर की तो, हमें इसमें सामने की तरफ LED DRLS के साथ वर्टिकल स्टैक्स 3 पॉड हेडलाइट्स दिए गए हैं. साथी इसके बॉक्सी SUV डिजाइन फ्लैगशिप ऑल इलेक्ट्रिक EV9 के जैसा है. साथी इसमें फ्लश डोर हैंडल और 17 इंच-ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिया गया है. इसके पीछे की तरफ रूप माउंटेड स्पाइरल और L-shaped एलईडी टेल लैंप दिया गया है. जो इसके लुक को बेहद ही आकर्षक बनाता हैं.
कैसा होगा Kia Syros का इंटीरियर

- हम बात करते हैं Kia Syros के इंटीरियर की तो हमें इसका केबिन डुअल टोन कलर थीम के साथ मिल जाएगा. जो की हर वेरिएंट में अलग-अलग है. साथ ही इसका डैशबोर्ड ऐसी वेंट प्लेसमेंट और २-स्पोक स्टीयरिंग व्हील से लैस है.
- इसमें दो 12.3 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले दिए गए है. एक टच स्क्रीन के लिए और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए. इसके साथ ही एक डिजिटल कंट्रोल पैनल और आगे और पीछे की सारे सिटी वेंटीलेटर फीचर के साथ हैं.
- Kia Syros में आठ स्पीकर वाला हार्मोन गार्डन साउंड सिस्टम के साथ पैनोरमिक सनरूफ और 64 रन की एंबिएंट लाइट इंग भी दी गई.
क्या है सेफ्टी फीचर्स

- Kia Syros कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल, ऑटो होल्ड, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी दी गई.
- इसमें किया कनेक्ट 2.0 के साथ कनेक्टिविटी कि सुविधा की गई है. जो पैसेंजर की सेफ्टी को बढ़ाता है. इसके साथ ही इसमें रियल टाइम डायग्नोस्टिक, IOS आपातकालीन सहायता और चोरी हुए वाहन को ट्रैक करने की फीचर्स की दी गई है.
- इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए ADAS लेवल 2 सूट के 16 ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स की सुविधा भी है. इसके साथ ही इसे फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन किप असिस्ट, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा और स्टॉप एंड को के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
क्या होगी इंजन ऑप्शन
हम बात करें किया मे इंजन ऑप्शंस की तो Kia Syros दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा.
पेट्रोल इंजन: 1 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथी इसके इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) या 7 स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ जोड़ा गया है.
डीजल इंजन: 1.5 लीटर डीजल जिसमें 116 PS की पावर और 250 Nm कट टॉर्क मिल जाता है. हाथी इसकी इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन (MT) या 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
क्या होगी कीमत
अगर हम बात करें Kia Syros की कीमत की तो यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी एक शोरूम कीमत करीब 9.7 लख रुपए से लेकर 16. 50 लख रुपए तक हो सकती है. अगर देखा जाए तो भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Mahindra xuv300 Hyundai Creta,Tata Nexon, Kea Seltos और Maruti Grand Vitara जैसे सब कंपैक्ट और कंपैक्ट SUV के साथ देखने को मिलेगा.
Read Also: Tata Harrier EV: मार्च 2025 में होगी लॉन्च, मात्र इतनी कीमत में मिलेगी हाईटेक फीचर वाली कार