पटना लौटते ही Lalu Yadav ने बुलाई सभी MP, MLA और MLC की बैठक, तेजस्वी भी रहेंगे मौजूद

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले अभी से ही सुगबुगाहट तेज हो चुकी है. सिंगापुर से इलाज कराने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) वापस भारत लौट आए हैं और अब पटना पहुंचते ही एक बार फिर से उन्हें एक्शन में देखा जा रहा है. यह जानकारी सामने आई है कि बुधवार को लालू प्रसाद यादव ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जिसमें राजद के सांसद, सभी विधायक और विधान परिषद के सदस्यों को भी उपस्थित रहने को कहा गया है.

साथ ही साथ इसमें उनके बेटे तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) भी मौजूद रहेंगे, जहां लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पार्टी के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किया जा सकते हैं. तेजस्वी यादव की आभार यात्रा से पहले यह मीटिंग काफी खास मानी जा रही है.

सिंगापुर से लौटे Lalu Yadav

कुछ समय पहले ही लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) को अपनी पत्नी के साथ सिंगापुर रवाना होते हुए देखा गया था जहां यह जानकारी मिली थी कि वह अपने इलाज के लिए सिंगापुर जा रहे हैं. सिंगापुर में उनकी बेटी रोहिणी आचार्य रहती है जो इस बार लोकसभा चुनाव लड़ी थी लेकिन उन्हें हार मिली जहां 2 सितंबर को लालू यादव वापस पटना पहुंच चुके हैं. यहां पहुंचने के साथ ही लालू यादव काफी एक्टिव हो चुके हैं और अब ऐसा लग रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Chunav) को लेकर अभी से ही रणनीतियां बननी शुरू हो चुकी है और इस बार राष्ट्रीय जनता दल(RJD) किसी तरह की कोई भूल और चूक नहीं करना चाहती है.

तेजस्वी करेंगे आभार यात्रा

2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लालू यादव (Lalu Yadav) के सुपुत्र तेजस्वी यादव 10 सितंबर से एक बार फिर बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं जिसे उन्होंने आभार यात्रा का नाम दिया है. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से बात करेंगे. हालांकि यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई सभा नहीं होगी. इस यात्रा की शुरुआत समस्तीपुर जिले से होगी और यह यात्रा 10 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगी. इस यात्रा में तेजस्वी दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी और मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे और वह हर जिले में 2 दिन बिताएंगे.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर