राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) भले ही अपनी खराब तबीयत की वजह से अब राजनीति में उतना सक्रिय नहीं रह पाते हैं, लेकिन अक्सर वह अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. इस वक्त राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पटना से दिल्ली के लिए रवाना होता हुआ देखा गया, जहां उनके साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद थी. बताया जा रहा है कुछ दिनों तक वह दिल्ली में रहेंगे.
उसके बाद सिंगापुर जाने का प्लान है, जहां पर उनका रुटीन चेकअप होना है. आपको बता दे कि लालू यादव (Lalu Yadav) को जिस बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट किया था, वह भी सिंगापुर में ही है. हालांकि आधिकारिक रूप से परिवार के लोगों ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन यह माना जा रहा है कि काफी लंबे समय के बाद ही लालू यादव बिहार लौटेंगे.
तेजस्वी पर बढे़गा भार
अगर लालू यादव (Lalu Yadav) सिंगापुर निकलते हैं तो बिहार में जो चार सीटों पर उपचुनाव होना है उसमे सारा कार्य भार अकेले उनके बेटे तेजस्वी यादव को ही देखना पड़ेगा. पिछले कई महीने से लालू यादव पटना में ही है. लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए चुनाव प्रचार किया था लेकिन उनकी बेटी जीत नहीं पाई.
आपको बता दे की बीते दिनों उन्हें अपने विशेष वाहन से पटना या अन्य जगहों पर घूमते हुए देखा गया था. किडनी ट्रांसप्लांट करने के समय सिंगापुर के डॉक्टर ने रुटीन चेकअप के लिए कहा था. यही वजह है कि यह संभावना बन रही है कि लालू यादव (Lalu Yadav) जल्द ही सिंगापुर के लिए रवाना हो सकते हैं.
लोकसभा चुनाव में सक्रिय दिखे Lalu Yadav
दिसंबर 2022 में लालू यादव (Lalu Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें जो किडनी डोनेट किया था, उसका ट्रांसप्लांटेशन सिंगापुर में हुआ था जिस वजह से 11 फरवरी 2023 को वह भारत आए. हालांकि अपना चेकअप कराने के लिए वह बीच-बीच में दिल्ली भी जाते रहे लेकिन अभी उनकी तबीयत में काफी सुधार हो चुकी है. यही वजह है कि अब धीरे-धीरे वह बिहार की राजनीति में भी सक्रिय होते दिख रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को जो विशाल रैली हुई थी, उसमें लालू यादव (Lalu Yadav) ने भी हिस्सा लिया था और चुनावी सभा को संबोधित किया था.