Langra Bukhar: पटना में लंगड़ा बुखार ने मचाया कहर, हर दिन मिल रहे 100 से भी ज्यादा मरीज

Langra Bukhar: बिहार की राजधानी पटना में देखा जाए तो इस वक्त अचानक मौसम बदलने के कारण अब एक नए ... Read more

On: Tuesday, October 15, 2024 7:51 PM
Langra Bukhar

Langra Bukhar: बिहार की राजधानी पटना में देखा जाए तो इस वक्त अचानक मौसम बदलने के कारण अब एक नए प्रकार के बुखार ने तेजी से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. दरअसल एक नए प्रकार का बुखार पटनावासियो को काफी परेशान कर रहा है जिसे डॉक्टर द्वारा लंगड़ा बुखार (Langra Bukhar) का नाम दिया गया है लेकिन इसे चिकनगुनिया का ही एक रूप बताया जा रहा है. हालांकि चिकनगुनिया के लक्षण और प्रभाव से यह थोड़ा अलग है.

जिन मरीज के अंदर इस तरह के बुखार के लक्षण नजर आ रहे हैं उन्हे घुटनों और कमर मे ज्यादा परेशानी हो रही है जिस कारण उनके शरीर का हिस्सा काफी कमजोर हो जा रहा है और उन्हें चलने- फिरने के साथ-साथ उठने- बैठने में भी काफी परेशानी हो रही है. कुछ मरीजों को तो काफी असहनीय दर्द भी हो रहा है.

हर रोज मिल रहे सैकड़ो मैरिज

बिहार की राजधानी पटना में देखा जाए तो इस तरह के बुखार (Langra Bukhar) ने इस कदर कहर मचाया है कि हर दिन 100 से भी ज्यादा मरीजों को निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. पटना के भूतनाथ, बाजार समिति, मुसल्लपुरहाट, मीठापुर, पाटलिपुत्र जैसे इलाकों में यह मामले तेजी से नजर आ रहे. डॉक्टरों द्वारा बताया गया है कि बदलते मौसम के कारण इस तरह के प्रभाव लोगों में नजर आ रहे हैं. हालांकि इससे बचाव किया जा सकता है. अगर आप जंक फूड और फास्ट फूड से दूर रहेंगे, साथ ही साथ खुले में बेची जा रही खाद्य पदार्थों से दूरी बनाए रखेंगे तो आप इस बीमारी से बच सकते हैं.

डॉक्टर ने दी ये सलाह

आपको बता दे कि पटना के सीनियर डॉक्टरों का कहना है कि अचानक मौसम में बदलाव के कारण इस तरह का लंगडा बुखार (Langra Bukhar) देखने को मिला है जिसका घुटनों और कमर पर प्रभाव देखने को मिल रहा है. बचाव के लिए डॉक्टर द्वारा यह सलाह दी गई है कि जितना हो सके ताजा और रसदार फल का सेवन करें और खुले में बिकने वाली चीजो का बिल्कुल भी सेवन न करें. साथ ही साथ अपने आसपास जितना हो सके साफ सफाई रखें तब जाकर आप इस बीमारी से सुरक्षित रह सकते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment