NDA Seat Sharing: NDA में सीट बंटवारे के बाद बगावत, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

On: Monday, October 13, 2025 3:43 PM
NDA Seat Sharing

NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब बिहार की सियासत पूरी तरह से बदलती हुई नजर आ रही है. एक तरफ देखा जाए तो एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा कुछ घंटे पहले ही हुई कि अब पार्टी में बगावत की खबर सामने आ रही है. यह बड़ी खबर लखीसराय से है. एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा के बाद बगावत की खबर सामने आई है जहां लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अचानक उनके इस फैसले के बाद पार्टी में एक अलग ही हलचल शुरू हो गई है.

NDA Seat Sharing: इस वजह से दिया इस्तीफा

दरअसल रविशंकर प्रसाद की सूर्यगढा़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी थी, लेकिन पार्टी ने वहां से टिकट नहीं दिया, जिसके बाद नाराज होकर उन्होंने यह फैसला लिया. पिछले बार जब रवि शंकर प्रसाद लोजपा (रामविलास) की टिकट से चुनाव लड़े थे तो तीसरे स्थान पर रहे थे. उनका दावा काफी मजबूत था.

इस कारण उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें फिर से टिकट देगी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. जैसे ही रवि शंकर प्रसाद को यह सीट शेयरिंग की भनक लगी और उन्हें पता चला कि यह सीट लोजपा के खाते में नहीं है तो उन्होंने तुरंत अपना फैसला स्पष्ट कर दिया.

Read Also: Upendra Kushwaha Post: ‘कई घरों में खाना नहीं बना होगा’, एनडीए सीट शेयरिंग पर ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment