Lonavala Waterfall Accident: इस वक्त पुणे के लोनावाला (Lonavala Waterfall Accident) के पहाड़ी इलाके से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो आपका भी दिल दहला देगी. एक ही परिवार के 10 लोग एक पहाड़ी झरने में आए तेज बहाव की चपेट में आ गए और उनकी जान चली गई. दरअसल यह परिवार वहां पर पिकनिक मनाने गया था और सेल्फी लेने के लिए अचानक लोग पानी में चले गए. जब यह पानी में गए तब बहाव उतना तेज नहीं था लेकिन अचानक इतनी ज्यादा बहाव तेज होने लगी कि ये वहां से बाहर नहीं आ पाए और सभी के सभी बह गए.
अचानक झरने में पानी का बहाव तेज हो गया और देखते ही देखते झरनों के बीचों बीच मौजूद इस परिवार के लोग इसमें फंस गए. पहले तो लोगों को यह गुमान नहीं था कि यह बहाव उनकी जिंदगी पर भारी पड़ने वाला है. कुछ देर तक लोग आनंद लेते रहे और वीडियो भी बनाते रहे लेकिन जैसे-जैसे स्थिति खतरनाक होती गई लोगों की सांस हलक में अटक गई.
तेज बहाव में डूबा पूरा परिवार
जब इन परिवार वालों को बीच मझधार (Lonavala Waterfall Accident) में लोगों ने फंसता हुआ देखा तो लोगों ने बचाने की जरूर कोशिश की. कोई लगातार चिल्ला चिल्ला कर मजबूती से खड़े रहने की बात कह रहा था, तो कोई हौसला दे रहा था. कोई पेड़ों की टहनियों तोड़कर पानी में फंसे लोगों तक फेंक कर उन्हें किनारे तक खींचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कहा जाता है ना की कुदरत के आगे किसी का जोर नहीं चलता.
पानी का बहाव जब तेज हुआ, उसके बाद यह कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था, जिसके चलते आखिर इनकी जिंदगी समाप्त हो गई. परिवार के 10 लोगों में से पांच बचे और 5 की मौत हो गई और उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया.
एक गलती पर गई भारी
ये मुंबई से सटे लोनावाला के भूसी डैम (Lonavala Waterfall Accident) की घटना है, जिसने एक परिवार की जिंदगी समाप्त कर दी. आपको बता दे कि यह घटना करीब 1:30 बजे हुई और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान दो छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे, इसलिए अब यह कहा जा रहा है कि बारिश के समय अगर घूमने जाए तो हमेंशा सावधानी बरतनी चाहिए.
इस परिवार (Lonavala Waterfall Accident) को देखकर यह साफ समझ में आ रहा था कि यह जरूर पिकनिक मनाने गए थे लेकिन उनकी एक गलती खुद ही पर भारी पड़ गई क्योंकि किसी को नहीं पता होता कुदरत का कहर कब किस पर किस तरह बरसाने लगेगा. इसलिए लोगों को हमेशा जागरूक किया जाता है कि कहीं भी घूमने जाएं तो उस जगह पर बिल्कुल भी ना जाए जहां जाने से आपके लिए परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि इन परिवार को भी यह पता नहीं था कि अगले पल उनके साथ क्या होने वाला है और एक सेल्फी ने उनकी जिंदगी तबाह करके रख दी.