Mahagathbandhan Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महा गठबंधन चुनाव की तैयारी में जुट चुका है, जहां पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक हो रही. एक तरफ बीजेपी चुनाव समिति की बैठक शुरू होने जा रही है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो महा- गठबंधन की ओर से भी लगातार मंथन जारी है. राष्ट्रीय जनता दल ने करीब 60 संभावित प्रत्याशियों को चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा है.
साथ ही साथ कांग्रेस की तरफ से भी सिटिंग एमएलए को चुनाव की तैयारी को शुरू करने का निर्देश दिया गया है. वही वीआईपी की तरफ से 18 प्रत्याशी और लेफ्ट के सभी सिटिंग एमएलए को चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देने को कहा गया है. महा गठबंधन की बैठक में नए प्रत्याशियों के नाम पर भी चर्चा की जा रही है.
Mahagathbandhan Meeting: आज हो जाएगा सीट शेयरिंग का फार्मूला साफ
महा गठबंधन में जितने भी घटक दल है, सभी ने अपने सिटिंग एमएलए को चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में बैठक होनी है, जिसमें महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए. चुनाव से पहले यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके माध्यम से आज सीट शेयरिंग का फार्मूला साफ हो जाएगा. महागठबंधन की ये बैठक कितने देर की होगी, इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग की बैठक के बाद ये स्पष्ट है कि किसी भी वक्त चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है और अधिसूचना जारी हो सकती है. उसी के बाद यह देखा जा रहा है कि फिर चाहे एनडीए के घटक दल हो या फिर महागठबंधन हो, इन सभी ने अपने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है.
मीटिंग के बाद तय होगी सीट शेयरिंग की रूपरेखा
आपको बता दें कि बैठक से पहले सीपीएम ने 11 सीट, वहीं वीआईपी ने 24 सीटों की मांग की है. आज की इस अहम बैठक के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि महागठबंधन की रूपरेखा क्या तय होगी. रविवार को यह बैठक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास वन पोलो रोड पर हो रही है जिसके लिए महा गठबंधन के सभी घटक दल के शीर्ष नेता पहुंच चुके हैं. विपक्ष लगातार बिहार में वोट चोरी का मुद्दा उठा रहा है. इस बीच चुनाव आयोग ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी तैयारी और अन्य मामलों पर अपनी बात रखी.