Mahila Rojgar Yojana: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले महिलाओं के बीच 10-10 हजार रुपए रोजगार के लिए वितरित किए थे. अब महिलाओं को 2 लाख की राशि देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बारे में नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स के माध्यम से बड़ी जानकारी दी है. बिहार की महिलाओं को यह राशि चरणों में दी जाएगी. बसर्ते शुरुआती चरण में दिए गए 10000 की राशि का सही इस्तेमाल किया गया है.
उससे पहले चुनी गई लाभुको महिलाओं को ₹10000 की राशि दी गई थी, ताकि वह अपने पसंद का रोजगार शुरू कर सके. आपको बता दें कि नीतीश कुमार की कैबिनेट मीटिंग में 37 एजेंडो पर मोहर लगी है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला बिहार की महिलाओं के लिए लिया गया.
Mahila Rojgar Yojana: सीएम नीतीश ने किया ये पोस्ट
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से यह लिखा कि ‘आप सभी को पता है कि हम लोगों ने राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना प्रारंभ की है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि प्रत्येक परिवार की एक महिला उद्यमी के रूप में स्थापित हो सके.
इस योजना के प्रथम चरण में प्रत्येक परिवार की एक महिला को 10 हजार की राशि प्रदान की गई है और अब 6 महीने बाद आकलन करते हुए आवश्यकता अनुसार 2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता महिलाओं को दिए जाने का प्रावधान है. बताया जा रहा है कि बिहार के महिलाओं को 2 लाख देने की तैयारी को लेकर आकलन शुरू किया जा चुका है.
आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार सरकार उठा रही कदम
आपको बता दें कि पहले चरण में 1 करोड़ 56 लाख महिलाओं को 10000 की राशि दी गई. इसके बाद यह कहा गया था कि उनके रोजगार पर 6 महीने के आकलन के बाद अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी. अब नीतीश कुमार अपना वादा पूरा करते नजर आ रहे हैं. वहीं जिन महिलाओं ने अपने क्षेत्र में अच्छा काम किया होगा, उन्हें एक मुश्त राशी भी सरकार द्वारा दी जाएगी. नीतीश कुमार के इस पहल से महिलाओं को स्थाई रूप से रोजगार मिलने के साथ ही पलायन पर भी रोक लगेगी. महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए नीतीश सरकार द्वारा लगातार काम किया जा रहा है.
Read Also: Ajit Pawar Funeral: पंचतत्वों में विलीन हुए अजित पवार, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार








