NEET Student Death: पटना के एक हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा के मौत मामले में हर दिन नए-नए खुलासी हो रहे हैं, जिस कारण यह केस और भी ज्यादा पेचीदा हो चुका है. पुलिस की लापरवाही के बाद अब राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है जो बारीकी से हर एंगल से जांच कर रही है.
अब इस जांच में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है और ये पाया गया है कि छात्रा ने अपने परिजनों के साथ जाकर नींद की दवा खरीदी थी. एसआईटी की टीम को जांच के दौरान छात्रा के रूम में जो नींद की दवाइयां मिली, वह जहानाबाद के रोहित मेडिकल हॉल से खरीदी गई थी. दुकानदार से भी इस बारे में बातचीत की गई और एसआईटी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जिससे इसकी सच्चाई का पता लग पाया है.
NEET Student Death: एसआईटी की टीम को मिली अहम जानकारी
जांच में यह पता चला कि 27 दिसंबर को छात्रा अपने माता-पिता के साथ जहानाबाद आई थी और इसी दौरान उसने रोहित मेडिकल हॉल से दवाइयां खरीदी थी. जब वह दवाई खरीद रही थी उसके पिता भी वहीं मौजूद थे और छात्रा ने खुद 350 रुपए ऑनलाइन पेमेंट कर दवाई का भुगतान किया था. जब मेडिकल शॉप के मालिक से इस बारे में पूछा गया और कैमरा चेक करने की बात की गई तो यह पता चला कि छात्रा जो दवा लै जाती थी वह अपने परिजन के नाम पर ले जाती थी, लेकिन दुकानदार को यह स्पष्ट नहीं है कि छात्रा के साथ उस वक्त दुकान पर जो था, वह उसके पिता थे या चाचा.
अभी भी अनसुलझे है ये जवाब
भले इस मामले में एसआईटी हर एंगल से जांच कर रही है लेकिन अभी भी कई ऐसे सवाल है जो सुलझ नहीं पाए हैं. हैरानी की बात है कि खुद अपने पिता के साथ दवाई खरीदी तो परिवार वालों ने इस बात को क्यों छुपाया. इसके अलावा टीम ये भी जांच कर रही है कि छात्रा जब अक्सर ट्रेन से ट्रैवल करती थी तो 27 दिसंबर को अचानक गाड़ी से क्यों निकली और जहानाबाद में ही क्यों गई थी.
फिलहाल एसआईटी की जाँच पूरी होने के बाद हर किसी को प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार है, जिसमें इस पूरे मामले को लेकर सच्चाई सामने आएगी. अभी भी पीड़ित परिवार को सिस्टम पर भरोसा है कि उनकी बेटी को न्याय मिलेगा.
Read Also: Tejashvi Yadav: विपक्ष है, दुश्मन नहीं; तेजस्वी यादव की सुरक्षा घटाने पर आरजेडी में नाराजगी








