PM Modi: पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 72 घंटे में पुलिस ने की कारवाई

सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. 72 घंटे में उस युवक की गिरफ्तारी हुई है जिसके बाद पुलिस उसे बेंगलुरु से छपरा लेकर आई है.

On: Friday, January 30, 2026 8:36 AM
PM Modi

PM Modi: जब से केंद्र सरकार यूजीसी बिल लेकर आई है, तब से देखा जाए तो तमाम तरह की बातें नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोली जा रही है. एक युवक ने तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज तक किया. इस पूरी घटना के बाद युवक को छपरा साइबर थाने की पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ही बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है और छपरा ले आई है.

दरअसल पीएम मोदी के खिलाफ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाला युवक यूजीसी के नए नियम को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करता नजर आ रहा था. वीडियो में पीएम मोदी के साथ देश में पूर्व में हुई प्रधानमंत्रियों की हत्या का उसने उल्लेख भी किया जिसके बाद उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई.

PM Modi: जांच में जुटी पुलिस

इस युवक के वीडियो वायरल होने के बाद छपरा पुलिस सतर्क हो गई थी और गंभीरता से इस मामले की जांच हो रही है. पुलिस के अनुसार इस मामले में आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि तकनीकी सर्विलांस और लोकेशन ट्रेस के आधार पर इस युवक का पता चल पाया जहां यह जांच का विषय है कि इस पूरी प्रक्रिया में कोई और व्यक्ति या संगठन शामिल है या नहीं.

Read Also: Mahila Rojgar Yojana: 10 हजार के बाद अब बिहार में महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख, सीएम नीतीश ने की बड़ी घोषणा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment