Maner : बिहटा में शराब लदी ट्रक मामले में गिरफ्तार ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत

Maner : बिहटा थाना के अनुसार मंगलवार को बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत परेव पुल के समीप एक जांच अभियान के तहत शराब लदी ट्रक को पकड़ा गया था. इसके बाद ट्रक के चालक व उपचालक को पुलिस जीप से थाने ले जाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रक चालक मनेर (Maner) जिवराखन टोला निवासी बबलू यादव पुलिस जीप से कूद गया. गाड़ी से कूदने की वजह से वह जख्मी हो गया. जिसके इलाज के लिए बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल में लाया गया. ट्रक ड्राइवर के परिवार के कहने पर बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया था.

Maner : दानापुर के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

बताया जा रहा है कि मनेर (Maner) थाना अंतर्गत जिवराखन टोला निवासी बबलू कुमार यादव शराब से लगे ट्रक के साथ पकड़े गए. जिसे पुलिस वैन में बिठाकर पुलिस थाने ले जा रहा था. पुलिस के गाड़ी से कूदने से वह जख्मी हो गए. जिनका इलाज दानापुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान बुधवार की शाम 4:45 पर मौत हो गई. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.

परिवार वालों के कहने पर निजी अस्पताल में कराया गया था भर्ती

डीएसपी 2 दानापुर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर मनेर (Maner) थाना अंतर्गत जीवराखन टोला निवासी बबलू कुमार और उपचालक अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक को लेकर मनेर की तरफ जा रहा था. जिसे बिहटा थाना अंतर्गत परेव पुल के पास पकड़ा गया था. दोनों को पुलिस की गाड़ी से थाने लाया जा रहा था. जिस दरमियां बबलू यादव गाड़ी से कूद गया. जिसकी वजह से वह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसी बीच बबलू यादव के परिवार वाले पहुंच गए. ईएसआईसी अस्पताल के डॉक्टर ने उचित इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया. परिवार वालों ने डॉक्टर और पुलिस से दानापुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज करने की आग्रह की, जिसके बाद दानापुर के एक निजी अस्पताल में बबलू कुमार को भर्ती कराया गया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Read Also: Mahakumbh Stampede : ब्रह्म मुहूर्त में स्नान को लेकर बढ़ी भीड़ की वजह से हुई भगदड़

Leave a Comment