Maner Encounter: पटना से सटे मनेर में देर रात पुलिस और एसटीएफ की टीम द्वारा एनकाउंटर किया गया है. आज से कुछ समय पहले मनेर के रसूलपुर गांव के रहने वाले आभूषण कारोबारी संजय सोनी को बीच रास्ते में हथियार के बल पर रोका गया और विरोध करने पर उन पर गोली चलाई गई. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मनेर पुलिस एक्शन में दिखी और पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि नीतीश कुमार नाम का आरोपी रतन टोला में छुपा हुआ है.
उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस को देखकर नीतीश ने फाइरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली नीतीश के बाएं पैर में लगी जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया.
Maner Encounter: सीसीटीवी से पुलिस ने की पहचान
9 जनवरी को हुई घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें नीतीश व उसके साथ अन्य दो बदमाशों का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया था. इस फुटेज के आधार पर पुलिस को नीतीश की पहचान हो गई थी. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो पहचान होने की भनक लगने के बाद नीतीश बार-बार ठिकाना बदलता रहा लेकिन मनेर थाने की पुलिस और एसटीएफ की टीम भी उसके पीछे लगी थी.
जब पुलिस को यह पता चला कि वह रतन टोला में मौजूद है तो पुलिस ने आधी रात को गुपचुप तरीके से उसका एनकाउंटर किया. साल 2026 का यह दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले खगौल पुलिस और पटना एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी मैनेजर राय का एनकाउंटर किया था.
देसी कट्टा और कारतूस बरामद
9 जनवरी को मनेर के स्वर्ण व्यवसाई संजय सोनी पर नीतीश के साथ उसके दो साथियों ने हमला किया और लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि वह वैसा कर नहीं पाए, लेकिन इस दौरान स्वर्ण व्यवसाई के कंधे पर गोली लग गई थी जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती थे.
सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह द्वारा बताया गया है कि इस पूरी घटना के बाद आरोपी के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. आरोपी के पास से इस्तेमाल एक देसी कट्टा के अलावा एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया गया है.
Read Also: Patna News: इंस्टाग्राम का ‘डॉन’ अब जेल में!, हथियार लहराकर बढ़ा रहा था फॉलोअर्स








