Maner News: पटना के मनेर से 12 वर्षीय छात्रा लापता, CCTV में संदिग्ध महिला के साथ नजर आई

Maner News: बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। आए दिन किसी न किसी ... Read more

On: Friday, April 25, 2025 1:06 PM
Maner News

Maner News: बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। आए दिन किसी न किसी घटना की खबर सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला पटना जिले के मनेर (Maner News) थाना क्षेत्र के मोलानीपुर इलाके से सामने आया है, जहां सनशाइन स्कूल की 12 वर्षीय छात्रा मुस्कान कुमारी लापता हो गई है।

मुस्कान स्कूल से निकली लेकिन घर नहीं पहुंची

बताया जा रहा है कि मुस्कान कुमारी, जो लोदीपुर की रहने वाली है, मोलानीपुर स्थित सनशाइन स्कूल में पढ़ती है। वह प्रतिदिन अपने भाई के साथ स्कूल जाती और वापस आती थी। लेकिन कल स्कूल की छुट्टी के बाद मुस्कान कुछ सामान खरीदने दुकान गई, और इसी दौरान उसका भाई बिना इंतजार किए घर लौट आया। जब देर शाम तक मुस्कान घर नहीं पहुंची तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। पहले उन्होंने आस-पास खोजबीन की, फिर स्कूल पहुंचे लेकिन तब तक स्कूल बंद हो चुका था।

CCTV में कैद हुई संदिग्ध महिला

इसके बाद (Maner News) परिजनों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। एक फुटेज में मुस्कान एक अनजान महिला के साथ जाती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि, सीसीटीवी में महिला का चेहरा स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ रहा है, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है।

मनेर पुलिस जांच में लगी

मुस्कान के परिजन आज सुबह स्कूल खुलते ही वहां पहुंचे और मनेर (Maner News) थाना को सूचित किया। पुलिस ने स्कूल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मुस्कान के लापता होने को 30 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, जिससे उसके परिवार वाले बेहद डरे और चिंतित हैं। इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश का माहौल है।

Read Also: Kakolat Waterfall: बिहार का छिपा हुआ स्वर्ग और पौराणिक पर्यटन स्थल, 160 फीट ऊंचे झरने का ठंडा पानी बना आकर्षण

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment