Maner News: मनेर में चोरी की बड़ी वारदात, ₹4 लाख से अधिक की संपत्ति ले उड़े चोर

On: Sunday, May 4, 2025 1:44 PM
Maner News

Maner News: पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत ब्रह्मचारी सवर्णा गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने रात के समय घर में सो रहे लोगों के कमरों की कुंडी बाहर से लगाकर बेखौफ तरीके से वारदात को अंजाम दिया।

शादी के बाद घर में रखे गहनों पर चोरों की नजर

बताया जा रहा है कि यह घटना (Maner News) चन्दन कुमार के घर की है, जहां चोरों ने बक्सा, लॉकर और अलमीरा का ताला तोड़कर ₹10,000 नगद और करीब ₹4 लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। इस वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की संख्या लगभग आधा दर्जन बताई जा रही है।हालांकि, चोरी के दौरान एक कमरे की कुंडी लगाना चोर भूल गए थे। देर रात चन्दन का छोटा भतीजा रोने लगा, जिसके बाद उसकी भाभी की नींद खुली। उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और बाकी कमरों की कुंडी बाहर से बंद है। उन्होंने तुरंत बाकी परिजनों को जगाया और पुलिस को सूचना दी।

एक चोर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस घटना (Maner News) के बाद दहशत का माहौल है। चन्दन ने बताया कि दो महीने पूर्व घर में शादी समारोह हुआ था और अधिकांश गहने उसी समय के थे, जो घर में ही रखे गए थे। पीड़ित परिवार ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय लोग पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Read Also: रिसेप्शन से लौटते वक्त युवक लापता, अगली सुबह सड़क किनारे मिला शव

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment