Maner News: मनेर में बमबाजी, पूर्व मुखिया समेत 3 लोगों पर लगाई गई आरोप

Maner News: राजधानी पटना से सटे मनेर की एक घर में बमबाजी हुई है. इस बमबाजी के मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की रात अचानक मेरे घर पर एक के बाद एक तीन बम फेके गए. जिसकी वजह से घर का दरवाजा दीवार और गाड़ी क्षतिग्रस्त हुआ है. बमबाजी के इस मामले (Maner News) के लिए पीड़ित ने पूर्व मुखिया मनोज कुमार और उनके दो साथियों पर आरोप लगाते हुए बुधवार को मनेर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. आपको बता दे की जमीन के 30 लख रुपए के लेनदेन को लेकर दोनों पक्ष में पुराने विवाद चल रहा है.

Maner News: जमीनी विवाद को लेकर हुआ हमला

यह घटना मनेर (Maner News) थाना अंतर्गत गयासपुर निवासी किशोर कुमार मिश्रा के घर पर हुई है. पीड़ित पक्ष की माने तो उन्होंने आरोपी पक्ष को जमीन बेचा था. कुछ समय बाद विवाद होने पर पूरा पैसा लौटा दिया गया था. उसके बाद आरोपी पक्ष द्वारा उसे पैसे के आवाज में ब्याज की डिमांड की जा रही है. जिसको लेकर महीनो से डराया धमकाया जा रहा है. पीड़ित ने यह भी बताया कि मुझे धमकी देते हुए कहा गया था कि 48 घंटे के अंदर पूरे परिवार को अंजाम भुगतना पड़ेगा. इतना ही नहीं बच्चों को भी किडनैप करने की कोशिश की गई थी.

किशोर कुमार मिश्रा ने यह भी बताया कि मेरे और मेरे परिवार के लोगों की हत्या भी हो सकती है.घटना के बाद मनेर थाना बुधवार को जांच के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस ने बातचीत में बताया कि बमबाजी हुई है, लेकिन इस बमबाजी में लो एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया गया है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और हम लोग जांच कर रहे हैं.

पहले भी मिली थी धमकी

पीड़ित किशोर मिश्रा ने बताया कि पूर्व मुखिया मनोज और उनके दो साथी मुकेश और कुणाल मेरे घर आए थे. उसे वक्त हम लोग घर पर मौजूद नहीं थे. मेरे परिजन ने कहा कि वह रात में आएंगे. इसके बाद तीनों अभद्र व्यवहार करने लगे और विरोध करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. आज से कुछ महीने पहले भी उन लोगों ने मेरे रिश्तेदार को हथियार दिखाकर धमकाया था. बच्चों को किडनैप करने की भी धमकी दी गई थी. अब घर पर हमला हुआ है.

30 लख रुपए को लेकर चल रहा है विवाद

डीएसपी पंकज कुमार ने बताया यह घटना (Maner News) जमीन और पैसों के लेनदेन के विवाद से जुड़ी हुई है. किशोर मिश्रा का आरोप है कि पूर्व मुखिया और उनके साथियों ने बम से अटैक किया है. दोनों के बीच जमीन के पैसे के लेनदेन का विवाद चल रहा था. मामले की छानबीन पुलिस के द्वारा की जा रही है. बमबाजी की वजह से कोई भी घायल नहीं हुआ है.

बताया जा रहा है कि किशोर मिश्रा के द्वारा कुछ साल पहले पूर्व मुखिया मनोज को जमीन बेची गई थी. जमीन के बदले किशोर मिश्रा को 30 लख रुपए भी मिले थे. लेकिन बाद में जमीन का मामला फंस गया था. जिसकी वजह से दोनों पक्ष के बीच विवाद हो गया.

आरोपी पक्ष का बयान

इस मामले (Maner News) को लेकर पूर्व मुखिया मनोज कुमार ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. मनोज कुमार ने कहा कि किशोर कुमार ना तो जमीन दे रहा है ना ही पैसे लौटा रहा है. मनोज कुमार का आरोप है कि किशोर कुमार पैसा हड़पने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं.

Read Also: Patna IIT New Hostel: IIT पटना में 732 बेड वाले नए छात्रावास का होगा निर्माण, 366 कमरो के साथ छात्रों को मिलेगी ये सुविधा

Leave a Comment