Maner News: राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र के दियारा गांव से एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक शिक्षक ने अपनी 7 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है, जब शिक्षक ट्यूशन देने के बहाने बच्ची के घर गया और उसे अकेला पाकर इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया।
घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण
बच्ची की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां और पड़ोस की महिलाएं मौके पर पहुंचीं। बच्ची खून से लथपथ अवस्था में मिली, जिसे देखकर सभी स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी और तत्परता से पुलिस को सूचना दी। मनेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में जुटी, SFL टीम ने लिए साक्ष्य
मनेर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की मां द्वारा दी गई शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में बच्ची की गंभीर हालत और आरोपी के कपड़ों पर खून के निशान पाए गए हैं। विशेष फॉरेंसिक टीम (SFL) को भी जांच के लिए बुलाया गया है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
थाने के बाहर तनाव, आरोपी पक्ष पर धमकी देने का आरोप
घटना के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई जब आरोपी के परिजनों और समर्थकों ने मनेर थाना के बाहर पीड़ित परिवार को घेर लिया। आरोप है कि उन्होंने केस वापस लेने का दबाव डाला और मारपीट की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस मामले में भी अलग से कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस घटना से पूरे गांव में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि शिक्षक जैसे जिम्मेदार और सम्मानित पेशे से जुड़े व्यक्ति द्वारा ऐसा कृत्य करना समाज के लिए शर्मनाक है। ग्रामीणों ने आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की है।
पुलिस का भरोसा: “कोई भी दोषी नहीं बचेगा”
मनेर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष और तेज़ी से की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए ठोस साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और जल्द ही मामले में न्यायिक कार्रवाई पूरी की जाएगी।
Also Read: पटना के बिहटा में सिर और पैर कटा मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी