Maner News: मनेर थाना क्षेत्र के होलासी टोला से एक बेहद ही हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है जहां एक ऐसी महिला का पर्दाफाश हुआ है जो अपने पति और भैसुर के हत्या की साजिश रच रही थी. हालांकि वह इसमे कामयाब नहीं हो पाई. इससे पहले ही पुलिस महिला को पकड़ कर थाने ले आई. महिला के साथ-साथ दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा. इस पूरी घटना के दौरान पुलिस को दो देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा एवं 26 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
Maner News: ये है पूरा मामला
होलासी टोला की जिस महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसका नाम नेहा कुमारी है. साथ में शामिल दो युवक का नाम विशाल कुमार और कल्लू कुमार है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाथ के कारण महिला ने अपने पति और भैसुर की हत्या की साजिश रचने का काम किया था. हालांकि पुलिस ने इस महिला के इरादे को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी गुप्त रूप से हुई, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर महिला और उसके साथ शामिल दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया.