दानापुर के Hyundai Service Center में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर हुई खाक

On: Thursday, July 25, 2024 2:25 PM
Hyundai Service Center

Patna Car Workshop Fire: पटना के दानापुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार की सुबह हुंडई के सर्विस सेंटर (Hyundai Service Center) में अचानक आग लग गई जिस कारण कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई है जिसमें लाखों का नुकसान हो चुका है.जैसे ही घटना की सूचना मिली तो अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ियों की हालात पूरी तरह से खराब हो चुकी थी.

हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि हुंडई सर्विस सेंटर (Hyundai Service Center) के अंदर नई पुरानी मिलाकर करीब 50 गाड़ियां जल गई है. वहीं फोर्ड की बाहर खड़ी 78 गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई है.

ये है पूरा मामला

आपको बता दे की सगुना मोड़ के पास कार के शोरूम (Hyundai Service Center) में जो भीषण आग लगी है, वह इतनी ज्यादा गंभीर थी कि आग की लपटे आसपास के कई मकानों को अपनी चपेट में ले चुकी है. शोरूम की बिल्डिंग तो पूरी तरह से जल गई लेकिन इसने बगल के आडवीक फोर्ड कंपनी की सर्विस सेंटर को भी अपने चपेट में ले लिया है, जिसके बाद आसपास के इलाकों में अफरा तफरी का माहौल है.

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस तरह आग लगी है लेकिन जैसे ही आग लगने की घटना सामने आई आसपास के लोग आग बुझाने को दौड़ गए. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि गुरुवार की सुबह 8:00 बजे करीब अचानक हुंडई के कार सर्विस सेंटर (Hyundai Service Center) में आग लग गई. इसके बाद लोग अपने-अपने घर से सामान लेकर भागने लगे.

प्रशासन ने दिखाई तेजी

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि आग लगने के बाद गाड़ियों को चपेट में लेने पर तेज और जोरदार धमाका होने लगा. गाड़ियों में भरा हुआ पेट्रोल और डीजल आग को तेजी से बढ़ाने में सहयोग करता रहा जिस कारण गाड़ियां जल गई. हालाकि प्रशासन ने तेजी से काम करते हुए दमकल विभाग के सहयोग से आग बुझाने का काम तेजी से शुरू किया. अब प्रशासन के जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आग कैसे लगी है. इस बात की जानकारी मिलते ही दानापुर बेली रोड रूकनपूरा एसएसबी मुख्यालय से बड़ी संख्या में जवान भी वहां पहुंच गए और उन्होंने आग पर काबू पाया.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment