भारत मंडपम में पीएम मोदी Auto Expo 2025 का करेंगे उद्घाटन, आम जनता के लिए एंट्री फ्री

Auto Expo 2025 : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान, द्वारका और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में किया जा रहा है. इसकी शुरुआत आज से यानी 17 जनवरी 2025 से होने वाली है. इस एक्सपो (Auto Expo 2025) में दुनिया भर के तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां, अपनी गाड़ियों को लोगों के सामने पेश करेंगी. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में आपको दो पहिया से लेकर चार पहिया तक के वाहन देखने को मिलेंगे.

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत मंडपम में किया जाएगा. उद्घाटन के बाद ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2025) में आज 17 जनवरी 2025 को सिर्फ मीडिया कर्मियों को प्रवेश दिया जाएगा. 18 जनवरी 2025 को कार और तमाम व्हीकल डीलर के लिए प्रवेश की अनुमति रहेगी. और वही बात करें अगर आम लोगों की प्रवेश की तो 19 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक आम लोग इस ऑटो एक्सपो का आनंद उठा सकते हैं.

किसकी रहेगी अहम भूमिका

अगर हम बात करें टू व्हीलर में लीड रोल की तो हीरो मोटर कॉप और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया इस कार्यभार को संभालेगी. वहीं अगर हम पैसेंजर सेगमेंट की बात करें तो मारुति सुजुकी इंडिया, किआ इंडिया, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया, स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया इस सेगमेंट को लीड करेगी.

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

आपको बता दे की भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अगर आप जाना चाह रहे हैं. तो इसके लिए आपको एंट्री फीस के रूप में कोई भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. अगर आपसे वहां जाने के लिए टिकट के नाम पर कोई पैसे की मांग करता है, तो ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें और उसकी शिकायत साइबर पुलिस से करें. आपको बता दे की इस एक्सपो (Auto Expo 2025) में जाने के लिए आपको सिर्फ रजिस्ट्रेशन करना है.

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको https://www.bharat-mobility.com/ के साइट पर जाना है. वहां जाने के बाद आपको विजिटर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करके, अपनी जानकारी जैसे (नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर आदि) देनी होगी. इसके बाद आप अपनी सहूलियत के हिसाब से डेट और टाइम का चयन कर के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी कर ले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एंट्री पास आपके मेल आईडी पर भेज दी जाएगी.

क्या होगी टाइमिंग

आपको बता दे की भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 वैसे तो 17 जनवरी से ही शुरू है. पर आम जनता की प्रवेश 17-18 जनवरी को वर्जित है. यह एक्सपो (Auto Expo 2025) आम जनता के लिए 19 जनवरी से 22 जनवरी के बीच खुला रहेगा. वहीं अगर हम बात करें इसकी टाइमिंग की तो यह सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक आम जनता के लिए खुले रहने वाली है. अगर आप इस एक्सपो (Auto Expo 2025) में जाना चाहते हैं तो इस शेड्यूल के दरमियान आप वहां जाएं और ऑटोमोबाइल की एक अलग दुनिया का लुफ्त उठाएं.

Read Also: Auto Expo 2025 : टाटा की 3 सस्ती कारें मचाएंगे धूम, कीमत जान आप हो जाएंगे हैरान

1 thought on “भारत मंडपम में पीएम मोदी Auto Expo 2025 का करेंगे उद्घाटन, आम जनता के लिए एंट्री फ्री”

Leave a Comment