Mukesh Sahani के पिता की हत्या के बाद घर की दीवारों पर लगा है खून, एक से ज्यादा हैं हत्यारे

On: Tuesday, July 16, 2024 10:27 PM
Mukesh Sahani

Mukesh Sahani Father Murder: बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या कर दी गई है जो आनन फाइनल में मुंबई से दरभंगा पहुंचे. हालांकि पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ लालू यादव से भी बातचीत हुई है.

फिलहाल इस मामले को लेकर देखा जाए तो बिहार की राजनीति काफी गर्माई हुई है. एक तरफ देखा जाए तो राजद के नेता तेजस्वी यादव इसे बिहार में आतंक राज बता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने यह वादा किया है कि किसी भी हाल में दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा और अब इसके लिए जांच भी शुरू कर दी गई है.

बेटे Mukesh Sahani ने कहीं ये बात

मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने अपने पिता की हत्या पर नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द कार्रवाई हो. मुकेश सहनी ने कहा कि मेरे पिताजी को इतनी बेरहमी से मारा गया है कि खून हमारे घर की दीवारों पर लगा हुआ है. हमारी आत्मा रो रही है. निषाद समाज के लिए यह दिन काला दिवस के जाना जाएगा लेकिन यह हमें डरा नहीं सकता। जल्द से जल्द इस घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की काम बिहार सरकार करें, यह मेरा आग्रह है.

एक से ज्यादा हो सकते हैं हत्यारे

अब इस मामले को लेकर दरभंगा के डीआईजी ने यह दावा किया है कि हत्यारे एक नहीं एक से ज्यादा है और 24 घंटे के अंदर उन्हें पकड़ लिया जाएगा. यह मंगलवार की बात है जब मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिताजी का शव उनके बिस्तर पर पड़ा था और उनके आसपास खून फैला हुआ था. आपको बता दे की पुलिस मेज पर रखे उन तीन ग्लासों की भी जांच कर रही है जिसमें एक में पेय पदार्थ मिला है.

साथ ही साथ कुछ कागज भी देखने को मिले हैं. इतना ही नहीं घर में दो मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं. आपको बता दे कि इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिससे कड़ी पूछताछ चल रही है. दरअसल आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दोनों संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment