NEET Student Rape: सम्राट चौधरी ने पुलिस को दी खुली छूट, निष्पक्ष जाँच के दिए आदेश

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जब से गृह विभाग मिला है, तब से लगातार वह एक्शन में नजर आ रहे हैं. अब नीट छात्रा मौत मामले में उन्होंने निष्पक्ष जांच करने के लिए पुलिस को खुली छूट दे दी है, पर अभी भी परिजनों को इंसाफ का इंतजार है.

On: Tuesday, January 27, 2026 7:20 PM
NEET Student Rape

NEET Student Rape; Samrat Chaudhary: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हर दिन बिहार में अपराध पर लगाम लगाने की बात कहते नजर आते हैं और इसे लेकर उन्होंने सख्त कानून भी बनाया है. पर इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि इसके बावजूद बिहार में लूट, अपराध, हत्या और रेप की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. हाल ही में जहानाबाद की नीट छात्रा की पटना में संदिग्ध रूप से हत्या ने एक बार फिर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. हालांकि अब इस मामले में सम्राट चौधरी ने पुलिस को खुली छूट दे दी है ताकि वह निष्पक्ष रूप से जांच कर सके.

NEET Student Rape: सम्राट चौधरी ने पुलिस को दी खुली छूट

नीट छात्रा मौत मामले में अब सम्राट चौधरी ने बहुत बड़ा बयान दिया है और उन्होंने कहा है कि दोषी को माला पहनाएंगे नहीं बल्कि माला चढ़ाएंगे. साथ ही साथ यह भी बताया जा रहा है कि खुद सम्राट चौधरी इस केस की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा- जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. सभी जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

विपक्ष पूछ रही लगातार सवाल

आपको बता दें की नीट छात्रा मौत मामले में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और उसने सरकार पर केवल बयान बाजी का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने सम्राट चौधरी को अपने विभाग में सुधार की नसीहत दी है. हालांकि सरकार के कहने पर नीट छात्रा मौत मामले में एसआईटी का गठन जरूर हुआ है लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Read Also: BPSC Teacher Sucide: बीपीएससी टीचर ने घर में लगाई फांसी, चिट्ठी में लिखा- सॉरी मम्मी….

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment