NEET Student Rape: छात्रा के कपड़े पर मिला स्पर्म, हॉस्टल पहुंची CID की टीम

नीट छात्रा मौत मामले में हर दिन नए खुलासी हो रहे हैं. जब से इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है, इस केस ने एक अलग ही रूप ले लिया है. अब जांच में छात्रा के कपड़े से स्पर्म मिलने के बाद एक नई चर्चा शुरू हो गई है.

On: Sunday, January 25, 2026 2:27 PM
NEET Student Rape And Death

NEET Student Rape And Death: पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट छात्रा के साथ हुए रेप मामले में सबसे पहले तो पुलिस ने चित्रगुप्त नगर थानेदार रोशनी कुमारी और कदम कुआं के दरोगा हेमंत शाह को निलंबित किया, जिन पर यह साफ आरोप है कि निचले स्तर पर लापरवाही की गई जिसके बाद इस केस में देरी हुई. अब इस पूरे मामले में जब छात्रा के कपड़े से स्पर्म मिलने की जानकारी सामने आई, तब एक नई हलचल शुरू हो गई.

हालांकि अब जांच में सीआईडी की एंट्री हो चुकी है. रेप मर्डर केस की जांच के दौरान यह भी पाया गया कि पहले दिन से चित्रगुप्त नगर एसएचओ को इस मामले की पूरी जानकारी थी, लेकिन वह इसे नजर अंदाज करती रही.

NEET Student Rape : छात्रा के कपड़े पर मिला स्पर्म

जब से सरकार ने इस मामले को एसआईटी को सौपा है, तब से हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं और एक उम्मीद है कि एसआईटी की टीम आरोपी तक पहुंच पाएगी. फॉरेंसिक टीम ने शनिवार को एसआईटी को अपनी जांच रिपोर्ट सौपी जिसमें हैरान करने वाली जानकारी सामने आई. इस रिपोर्ट में छात्रा के कपड़ों से स्पर्म मिलने की बात कही गई.

साथ ही साथ इस फोरेंसिक रिपोर्ट में रेप की भी पुष्टि हुई. बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने वारिय अधिकारियों को इस मामले में मिस लीड करने की कोशिश की जिस कारण 3 दिन के बाद कार्रवाई शुरू हुई और इन्वेस्टिगेशन में भी काफी परेशानी हुई.

हॉस्टल पहुंची सीआईडी की टीम

पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में जब यह मामला हुआ तो शुरुआती 3 दिन तक नाहीं हॉस्टल सील किया गया, ना कमरा, ना बिस्तर, ना कपड़े जिस कारण आरोपी को सबूत से छेड़छाड़ करने का पूरा मौका मिला. ये वही समय होता है जब सबसे अहम और जरूरी सबूत इकट्ठा किए जा सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पुलिस ने यह कहानी गढी़ कि लड़की ने सुसाइड किया है जहां अब इस पूरे मामले में सीआईडी की एंट्री हो चुकी है जो शंभू गर्ल्स हॉस्टल पहुंचकर जांच शुरू कर रही है.

Read Also: Rohini Acharya: लालूवाद तहस-नहस….., आरजेडी कार्यकारिणी बैठक से पहले तेजस्वी पर रोहिणी ने किया हमला

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment