New Four Lane: भले ही बिहार विधानसभा चुनाव में अभी कुछ महीनो का वक्त बाकी है लेकिन इससे पहले बिहार की जनता को एक और फोरलेन की सौगात मिल चुकी है, जिससे अब राजधानी पटना और आसपास के इलाकों के लोगों को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है और लोगों को जाम से मुक्ति भी मिलेगी. विधानसभा चुनाव से पहले देखा जाए तो सभी राजनीतिक पार्टियों ने अब सुगबुगाहट तेज कर दी है. बिहार में जो फोर लेन (New Four Lane) की बात चल रही है वह पटना में स्थित एम्स से दीघा तक बनाया जाना है जिस पर तेजी से काम हो रहा है. इस फोर लेन के निर्माण से लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी.
New Four Lane: बहुत जल्द जाम मुक्त होगा पटना
एम्स से दीघा तक जिस फोरलेन (New Four Lane) का निर्माण होना है, उसके लिए काफी तेजी से काम हो रहा है. इसे लेकर डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और बीएसआरडीसी के एचडी शीर्षक कपिल अशोक ने वहां का निरीक्षण किया और इस पर विचार विमर्श करने के दौरान सगुना मोड़ से रूपसपुर चौडी़करण को लेकर भी चर्चा की. अगर दोनों सड़कों को चौड़ा किया जाएगा तो क्षेत्र और आसपास जिले के रहने वाले लाखों लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और यातायात में सुधार होगा.
अगर इस दिशा में तेजी से और सफल रूप से काम होता है तो पटना को बहुत जल्द ही जाम से मुक्ति मिल सकती है. मौजूदा समय में देखा जाए तो पटना और आसपास के इलाके का हर व्यक्ति जाम से परेशान है जिन्हें घंटो धूप में सड़क पर फंसे रहना पड़ता है और उनके पास कोई उपाय भी नहीं होता है. ऐसे में अब इन लोगों के लिए यह बहुत अच्छी सुविधा होगी.
ट्रैफिक व्यवस्था में भी होंगे सुधार
पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह नगर आयुक्त ट्रैफिक एसपी और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन मल्टी मॉडल हब और सबवे का भी निरीक्षण किया. आपको बता दे कि प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में भी कई अहम सुधार होने की संभावना है. आए दिन जो पटना (New Four Lane) में लोगों को भीषण जाम की स्थिति झेलनी पड़ती है अब उससे लोगों को निजात मिलने वाला है.
2 thoughts on “New Four Lane: बिहार को मिली एक और फोरलेन की सौगात, पटनावासियो को मिलेगी अब जाम से मुक्ति”