New GST Rates: नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही सरकार ने आम आदमी को राहत देते हुए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है और जीएसटी ढांचे में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. रोजमर्रा की चीजे अब पहले के मुकाबले काफी ज्यादा सस्ती हो गई है, जिसमें बिस्किट, कॉर्नफ्लेक्स, साबुन, टूथपेस्ट, घी, बटर जैसी कई चीजे शामिल है. सरकार ने जीएसटी ढांचे में बदलाव करते हुए 12% वाले स्लैब को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. साथ ही साथ 18% वाले कई सामानों को भी घटकर 5% में शामिल किया है. इस पूरे फैसले के बाद बाजार में इसका असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है.
New GST Rates: सस्ती हुई ये चीजें
जीएसटी ढांचे में बदलाव करने के बाद अब आम आदमी को कई चीजों की कीमत कम चुकानी पड़ेगी. 12% स्लैब में आने वाले नमकीन बिस्कुट, मैगी, टोमेटो सॉस और जाँम जैसे सामान अब सिर्फ 5% जीएसटी पर मिलेंगे, जिसमें आम आदमी को 7% तक का लाभ मिलेगा. जो मैगी 120 रुपए में मिलती थी, अब वह 110 रुपए में और 375 वाला शैंपू अब 335 में मिलेगा.
इतना ही नहीं नवरात्रि की शुरुआत से पहले बादाम, पिस्ता और देसी घी भी अब 5% टैक्स पर मिलेंगे जिस पर पहले आम जनता को 12% का जीएसटी देना पड़ता था. सरकार के इस फैसले के बाद आम जनता के घर का बजट अब हल्का हो जाएगा.
महंगी हुई ये चीजें
जीएसटी के दरों में बदलाव के साथ ही सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, गुटका और अन्य तंबाकू उत्पाद अब 40% के टैक्स में शामिल हो चुके हैं, जिसके लिए लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी. इसके अलावा बड़े इंजन वाली एसयूवी जैसी लक्जरी गाड़ियां अब 40% टैक्स में होगी.
साथ ही साथ 350 सीसी के ऊपर की मोटरसाइकिल पर 40% जीएसटी लगेगा. इतना ही नहीं सॉफ्ट ड्रिंक को भी 40% की टैक्स में रखा गया है. सरकार के इस फैसले के बाद अगर आपको दुकानदार छूट देने से इनकार करता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.