Bihar Police Vacancy: बिहार पुलिस दरोगा भर्ती को लेकर आए बड़ी अपडेट आयोग का अहम नोटिस

Bihar Police Vacancy: बिहार पुलिस एसआई भर्ती (Bihar Police Vacancy) के इंतजार के बीच बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बड़ा अपडेट जारी किया है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग बीपी एसएससी ने अपनी वेबसाइट को बदल दिया है. ताजा खबर के अनुसार अब बीपीएसएससी की वेबसाइट का पता bpssc.bih.nic.in की बजाय bpssc.bihar.gov.in होगा.

आयोग की तरफ से यह भी जानकारी आई है की भर्ती से जुड़ी सभी सूचना अब नए एड्रेस bpssc.bihar.gov.in पर जारी की जाएगी. आयोग ने नोटिस जारी कर कहा है कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना का पूर्ण संचालित वेबसाइट एड्रेस पहले bpssc.bih.nic.in था, जिसको बदलकर bpssc.bihar.gov.in कर दिया गया है. अब आयोग द्वारा प्रकाशित सभी विज्ञापनों से संबंधित सूचनाओं, आदि के लिए वेबसाइट एड्रेस bpssc.bihar.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Bihar Police Vacancy दरोगा भर्ती का इंतजार हुआ समाप्त

आपको बता दे की बिहार के लाखों युवा बिहार पुलिस दरोगा भर्ती (Bihar Police Vacancy) का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं. बिहार पुलिस दरोगा भर्ती के इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. 1806 पदों की दरोगा भर्ती के लिए पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है. विभाग स्तर से रोस्टर क्लीयरेंस का काम किया जा रहा है. अभी वर्तमान में बिहार पुलिस में 21 हजार से अधिक कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. जिसके लिए लिखित परीक्षा ली जा चुकी है और शारीरिक परीक्षा अभी होनी बाकी है. डीएसपी मूल कोटि के 153 पदों पर सीधी नियुक्ति को लेकर भी बीपीएससी को अधियाचना भेज दिया गया है.

योग्यता

  • शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
  • आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष

ऊंचाई

क्रम संख्यावर्गऊंचाई
1अनारक्षित एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूष165 सेन्टीमीटर
2अत्यन्त पिछड़ा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूष160 सेन्टीमीटर
3सभी वर्गों की महिला48 सेन्टीमीटर

सीना

क्रम संख्यावर्गबिना फुलाए (न्यूनतम)फुलाकर (न्यूनतम)
1अनारक्षित, पिछड़ा ,अत्यन्त पिछड़ा पुरूष8186
2अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पुरूष7984
  • महिलाओं के लिए न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए

कैसे होगा चयन

बिहार पुलिस दरोगा भर्ती (Bihar Police Vacancy) के चयन के लिए आयोग ने तीन चरण रखे हैं.
1. प्रारंभिक लिखित परीक्षा
2. मुख्य लिखित परीक्षा
3. फिजिकल टेस्ट
आपको बता दे की अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी. प्रारंभिक लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में सिर्फ अभ्यर्थियों को पास होना अनिवार्य होगा.

Also Read: Patna Metro: कब से शुरू होगा पटना मेट्रो का परिचालन जानिए किन 5 स्टेशनों के बीच चलेगी पहली मेट्रो

2 thoughts on “Bihar Police Vacancy: बिहार पुलिस दरोगा भर्ती को लेकर आए बड़ी अपडेट आयोग का अहम नोटिस”

Leave a Comment