Nitin Nabin Security: बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते नितिन नबीन को मिली Z+ सुरक्षा, जाने कितनी बढ़ गई ताकत

Nitin Nabin Security: बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन की सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई है. अब उनकी ... Read more

On: Tuesday, January 20, 2026 6:06 PM
Nitin Nabin Security

Nitin Nabin Security: बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन की सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई है. अब उनकी सुरक्षा में पहले के मुताबिक ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात होंगे. आपको बता दें कि नितिन नबीन को मंगलवार को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया, जिसकी औपचारिक घोषणा की जा चुकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन ने जेपी नड्डा की जगह ली है, जो भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. इसके तहत अब उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, जिनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडो तैनात रहेंगे.

Nitin Nabin Security: नितिन नबीन को मिली Z+ सुरक्षा

नितिन नबीन की सुरक्षा के लिए देशभर के दौरो के दौरान सशस्त्र सीआरपीएफ कमांडो उनके साथ रहेंगे. जेड प्लस सिक्योरिटी में व्यक्ति के साथ 24 घंटे लगभग 22 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिसमें से 4 से 6 सीआरपीएफ या एनएसजी या आईटीबीपी के कमांडो होते हैं. बाकी राज्य पुलिस के जवान शामिल होते हैं. साथ ही साथ घर पर गार्ड, पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और जरूरत पड़ने पर बुलेट प्रूफ वाहन भी मिलते हैं. जेड प्लस सुरक्षा उच्च खतरे वाले वीआईपी राजनेताओं या हस्तियों को दी जाती है, जिन्हें कई अतिरिक्त सुविधा भी प्रदान की जाती है.

कम उम्र में हासिल की ये उपलब्धि

45 वर्षीय नितिन नबीन 14 दिसंबर 2025 को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए थे. इसके बाद से ही यह तय नजर आ रहा था कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं और ऐसा ही हुआ, जहां इस पद पर पहुंचने वाले वह सबसे कम उम्र के नेता बन चुके हैं. बिहार विधानसभा के पांच बार सदस्य रहने वाले नितिन नबीन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं. उनके प्रशासनिक अनुभव और संगठनात्मक कुशलता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है.

Read Also: Nitin Nabin BJP President: आज से वो मेरे बॉस; मैं बस एक कार्यकर्ता, नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बोले पीएम मोदी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment