बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अचानक तबियत बिगड़ चुकी है, जिसके बाद आनन फानन में उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल शनिवार की सुबह उनके हाथ में तेज दर्द की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पटना में स्थित मेदांता अस्पताल में उन्हें हड्डी रोग विभाग की टीम के पास ले जाया गया.
आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) काफी सक्रिय रहे थे और अपनी व्यवस्था के चलते वह अपनी स्वास्थ्य पर सही तरह से ध्यान नहीं दे रहे थे. उन्होंने दिल्ली का दौरा करने के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों का भी खूब दौरा किया. जब सरकार का गठन हुआ तो नीतीश कुमार को एनडीए की बैठक में भी शामिल होने के लिए दोबारा से दिल्ली जाना पड़ा.
चुनाव की वजह से रहे हैं व्यस्त
हाल ही में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लिया था जिसमें सरकारी कर्मचारियों के आवास भत्ते, युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते समेत कुल 25 मुद्दों पर बातचीत हुई. इस बार के अगर लोकसभा चुनाव में देखा जाए तो नितीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड का प्रदर्शन काफी अच्छा था, जिन्हें 12 सीटों में से सभी में जीत हासिल हुई. एक तरफ देखा जाए तो एनडीए गठबंधन की सरकार बनने पर जहां नीतीश कुमार केंद्र में अपनी ताकत बढ़ा चुके हैं वही मोदी मंत्रिमंडल में भी जदयू कोटे से दो मंत्री बने हैं.
आगामी 29 जून को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी की बैठक होनी है. आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव के दौरान ही बीच में उनकी तबीयत थोड़ी बिगड़ने लगी थी. शायद यही वजह है कि सुशील मोदी के देहांत होने की सूचना के बाद अस्वस्थ रहने के कारण ही वह दाह संस्कार में नहीं पहुंच पाए थे. इसके बाद उन्होंने सभी चुनाव प्रचार कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया था.
अब पूरी तरह से हैं स्वास्थ्य
हालांकि बिहार के जनता के लिए कोई चिंता की बात नहीं है. हड्डी विभाग के डॉक्टर से अपनी जांच करने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) वापस लौट आए हैं. वह रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे जहां अब वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और सुचारू रूप से अपने काम में जुट गए हैं. इससे पहले 14 मई को उनके स्वास्थ्य में हल्की सी गड़बड़ देखने को मिली थी.
उस दौरान सीएम हाउस में ही डॉक्टरों की टीम ने उनकी देख रेख की. साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य को देखते हुए सीएम ऑफिस की तरफ से एक चिट्ठी जारी की गई थी, जिसमें स्पष्ट लिखा था कि मुख्यमंत्री अस्वस्थ हो गए हैं. इसलिए 14 मई के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. हालांकि बिहार की जनता यही कामना कर रही है कि नीतीश कुमार इस वक्त पूरी तरह से स्वस्थ रहे.