आवेदन के 15 दिन में रोजगार नहीं मिला तो बेरोजगारी भत्ता देगी सरकार, Nitish Kumar ने किया है वादा

लोकसभा चुनाव 2024 की समाप्ति के बाद अब बिहार सरकार ने बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की पहल तेज कर ... Read more

On: Friday, June 14, 2024 10:07 PM
Nitish Kumar

लोकसभा चुनाव 2024 की समाप्ति के बाद अब बिहार सरकार ने बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की पहल तेज कर दी है. शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शामिल रहे जहां बेरोजगारी भत्ता नियमावली 2024 को मंजूरी दी गई है. इस नियम के तहत कोई भी बेरोजगार व्यक्ति को मनरेगा के तहत आवेदन करने के यदि 15 दिनों के अंदर रोजगार प्राप्त नहीं होता है तो यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि उसे भत्ता प्रदान करें.

अब आप यह सोच रहे होंगे कि इस योजना के तहत युवाओं को कैसे और कितना भत्ता मिलेगा तो आपको बता दे कि आवेदन करने वाले किसी भी आवेदक को मनरेगा के तहत 100 दिनों में रोजगार की गारंटी होगी, यदि उन्हें रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा सकेगा तो सरकार उन्हें भत्ता देगी लेकिन इसके लिए आवेदन करना काफी जरूरी है. पहले महीने में पात्र मजदूर को मनरेगा के तहत तय न्यूनतम दैनिक मजदूरी का एक चौथाई भत्ता दिया जाएगा. अगर 1 महीने बाद भी उसे काम नहीं मिलता है तो उसे दैनिक मजदूरी का आधा हिस्सा भत्ते के रूप में दिया जाएगा. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इसे लेकर अब मोहर लगा दी है.

बेरोजगारों को मिलेंगे इतने पैसे

आपको बता दे कि इसी साल मार्च महीने में मनरेगा के तहत दी जाने वाली मजदूरी की राशि में केंद्र सरकार ने संशोधन किया है और हर राज्य में यह अलग है. दरअसल मनरेगा मजदूरी में 3 से 10 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी हुई है और मेहनताने में 8 फीसदी का इजाफा देखा गया है.

यानी कि अब बिहार में मनरेगा के तहत काम कर रहे मजदूरों को 228 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलती है. वही एक महीने में काम पाने वाले बेरोजगार मजदूर को 57 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार बेरोजगारी भत्ता देगी और एक महीने बाद भी बेरोजगार रहने पर पंजीकृत मजदूरों को 114 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता दिया जाएगा.

जल्द शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी, इस बारे में सरकार द्वारा विस्तार रूप से अभी जानकारी नहीं दी गई है और जल्द ही इसे लेकर अपडेट जारी किया जाएगा. आपको बता दे कि राज्य में बढ़ रहे बेरोजगारी स्तर को देखते हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की यह पहल काफी सराहनीय मानी जा रही है, लेकिन इसकी शुरुआत कब होगी, यह जल्द ही लोगों को अपडेट कर दिया जाएगा.

इससे पहले भी बतौरर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की है, जिससे बेरोजगारों और कमजोर वर्ग के युवाओं को काफी मदद मिली है. खासकर महिलाओं के लिए उन्होंने कई योजना चलाई है, जिसका लाभ उठाकर आज कई महिलाएं अपने शिक्षा को पूरा कर रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment