PMCH Hostel Fire Case: पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल में जो आग लगने का मामला सामने आया था, वह बिल्कुल भी शांत होता नजर नहीं आ रहा है. एक बार फिर इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब यहां पर सीबीआई की एंट्री हो गई है. माना जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में कुछ छात्रों से पूछताछ करेगी क्योंकि यहां पर कोई बहुत बड़े फर्जीवाडे़ का अंदाजा लगाया जा रहा है, जिस पर अभी भी पर्दा लगा है.
दरअसल पीएमसीएच परिसर में स्थित चाणक्य हॉस्टल (PMCH Hostel Fire Case) के कमरा नंबर एलआर 42 में पीजी से पास और डॉक्टर अजय अवैध रूप से कब्जा कर वहां पर इंटरनल एग्जाम में मेडिकल पीजी छात्रों को पास कराने का ठेका उठाया करता था. जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि डॉक्टर अजय और चाणक्य हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों के बीच विवाद ही इस आग लगने की मुख्य वजह थी.
PMCH Hostel Fire Case: छात्रों से हो रही पूछताछ
दरअसल 2 जनवरी को आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में पीजी की परीक्षा होनी थी जिसमें डॉक्टर अजय ने अपनी ऊंची पहुंच आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी तक होने की बात कहकर छात्रों से दो-दो लाख रुपए में परिसर के बाहर एग्जाम दिलाने की बात कही थी. जब पैसे नहीं दिए गए तो छात्रों को धमकी दी जा रही थी.
इसी बात को लेकर डॉक्टर अजय का विवाद हुआ था और किसी ने उसके कमरे में आग (PMCH Hostel Fire Case) लगा दी. आग लगने के दौरान कई छात्रों का एडमिट कार्ड, ओएमआर शीट और लाखों रुपए भी बरामद हुए थे. कई छात्रों से अभी भी पूछता जारी है. फिलहाल आरोपी डॉक्टर अजय फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पटना सहित कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.
बड़े फर्जीवाडे़ का अंदेशा
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर जब मेडिकल छात्रों का लेटर वायरल होने लगा जिसमें यह साफ-साफ लिखा था कि आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी में पीजी के छात्रों को परीक्षा दिलाने के लिए परिसर के बाहर दो-दो लाख रुपए मांगे जा रहे हैं और नहीं देने पर धमकी और परीक्षा में व्यवधान करने के बाद भी कहीं जा रही है. ऐसे में छात्रों ने यह मांग की है कि परीक्षा केंद्र में ही हो.
आपको बता दे की पुलिस को अजय (PMCH Hostel Fire Case) के कमरे से ढाई लाख के जाली नोट, आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के ओएमआर शीट, शराब की बोतल सहित कई तरह के कागजात मिले हैं जिस तरह के सबूत नजर आ रहे हैं वह एक बहुत बड़े फर्जी वाडे़ का अंदेशा जताया जा रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पीएमसीएच अस्पताल प्रशासन सहित पीरबहोर थाना पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.
Read Also: Patna Crime: पटना में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, बच्चा नहीं होने पर पति ने की थी दूसरी शादी
1 thought on “PMCH Hostel Fire Case: चाणक्य हॉस्टल में अगलगी मामले में अब CBI ने मारी एंट्री, इन छात्रों से होगी पूछताछ”