Patna Aiims Fraud: पटना एम्स में बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जी प्रमाणपत्र से दो डॉक्टरों ने पाई नौकरी

On: Thursday, August 14, 2025 8:43 AM
Patna Aiims Fraud

Patna AIIMS Fraud: बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम्स पटना से एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां दो डॉक्टरों पर फर्जी ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र के जरिए नौकरी पाने का आरोप लगा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला – डॉ. कुमार सिद्धार्थ

जानकारी के अनुसार, पहले मामले में डॉ. कुमार सिद्धार्थ पर आरोप है कि उन्होंने एसडीओ पटना सदर से जारी फर्जी ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर एम्स पटना के फिजियोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) की नौकरी हासिल की। शुरुआत में उनका चयन एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए हुआ था, लेकिन बाद में इसे घटाकर असिस्टेंट प्रोफेसर कर दिया गया।

आरोप यह भी है कि उस समय उनके पिता डॉ. प्रेम कुमार एम्स पटना में रेडियोलॉजी विभाग के डीन और विभागाध्यक्ष थे। जांच में सामने आया कि डॉ. सिद्धार्थ ने तीन अलग-अलग फर्जी प्रमाणपत्र (BOBCDM/2023/89504, BOBCSDO/2023/148247 और BOBCCO/2023/364518) का इस्तेमाल किया था।

दूसरा मामला – डॉ. कुमार हर्षित राज

दूसरे मामले में डॉ. कुमार हर्षित राज का चयन एम्स पटना में ट्यूटर/डेमॉन्स्ट्रेटर पद पर सामान्य श्रेणी में हुआ था। लेकिन आरोप है कि उन्होंने एसडीओ अदार, पटना द्वारा जारी फर्जी ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाने की कोशिश की।

दानापुर के वकील की शिकायत पर खुला राज

इस फर्जीवाड़े का खुलासा दानापुर के वकील सत्येंद्र कुमार की शिकायत के बाद हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों डॉक्टरों ने एसडीओ द्वारा जारी फर्जी जाति प्रमाणपत्र का इस्तेमाल कर नौकरी पाई।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने प्रारंभिक जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद दोनों डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।

CBI की सख्त कार्रवाई

सीबीआई ने इस मामले को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा है क्योंकि यह न केवल सरकारी पद पर धोखाधड़ी से चयन का मामला है, बल्कि इसमें फर्जी दस्तावेज और पद का दुरुपयोग भी शामिल है। आने वाले दिनों में दोनों डॉक्टरों से पूछताछ और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Also Read: बिहार के 10 सबसे अमीर विधायक 2025

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment