Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पटना-गया रेलखंड के पोठाही हॉल्ट के पास 6 दिन से लापता प्रेमी-प्रेमिका का शव 6 टुकड़ों में बरामद हुआ है। शवों की हालत देखकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार दोनों की बेरहमी से हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हो सकता है।
रेलवे ट्रैक पर मिला शव
सुबह-सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव के टुकड़े देख पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पाया कि प्रेमी-प्रेमिका का सिर, गर्दन और पैर अलग-अलग पड़े थे। शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि हत्या बुधवार की देर रात की गई और सबूत छिपाने के लिए शव को ट्रैक पर डाल दिया गया।मसौढ़ी एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने बताया कि इस मामले में कई एंगल से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस उस दोस्त की भी तलाश कर रही है जो इन दोनों की मदद कर रहा था और अभी तक लापता है।
किराए के मकान में रह रहे थे दोनों
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक युवक-युवती 6 सितंबर को घर से भागकर पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। इसके बाद परिजनों ने 7 सितंबर को थाने में मामला दर्ज कराया और लगातार उनकी तलाश की जा रही थी।
पुलिस को संदेह है कि 11 सितंबर की रात परिजनों को दोनों का ठिकाना पता चल गया, जिसके बाद हत्या की साजिश रची गई और शवों को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया गया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतकों की पहचान
शव की पहचान धनरूआ के छाती गांव निवासी लवली कुमारी (15 वर्ष) और श्रीरामपुर निवासी सुबोध कुमार उर्फ लोहा के रूप में की गई है। दोनों पिछले 6 दिनों से लापता थे। पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। हालांकि हत्या की असली वजह क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
परिजनों के गंभीर आरोप
मृतका की दादी लीला कुमारी ने पुलिस को दिए आवेदन में बड़ा आरोप लगाया था। उनका कहना है कि 6 सितंबर की रात जब उनकी पोती शौच के लिए बाहर गई थी, तभी गांव के पास तीन युवकों ने हथियार के बल पर उसे अगवा कर लिया। आरोप है कि बाइक पर आए सुबोध कुमार और सुधांशु ने उन्हें धमकी दी और लवली को जबरन अपने साथ ले गए। अब दोनों के शव बरामद होने के बाद परिवार का आरोप और मजबूत होता दिख रहा है। वहीं पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।
Also Read: पटना में दिनदहाड़े गोलीबारी, राजद नेता राजकुमार राय की हत्या