Patna Crime News: रिसेप्शन से लौटते वक्त युवक लापता, अगली सुबह सड़क किनारे मिला शव

On: Sunday, May 4, 2025 12:31 PM
Patna Crime News

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। आपको बता दे की राजधानी पटना के दानापुर अनुमंडल अंतर्गत रूपसपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी रूपसपुर में सड़क के किनारे एक युवा के की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमला गोपालपुर गांव निवासी प्रज्जवल सिंह के रूप में की गई है।

रूपसपुर में सड़क किनारे मिला शव

मिली जानकारी के अनुसार प्रज्जवल सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ ब्रह्मस्थानी गली एक रिसेप्शन समारोह में शामिल होने के लिए गया था। रिसेप्शन समारोह से लौटने के दरमियान वह अचानक से लापता हो गया। परिजनों ने उसे संपर्क करने की बहुत कोशिश की, संपर्क नहीं हो पाने की वजह से उन्हें काफी चिंता होने लगी। उसके अगले ही दिन प्रज्जवल सिंह का शव सड़क किनारे पड़ा मिला।

स्थानीय लोगों ने शव को सड़क किनारे पड़ा देखा (Patna Crime News) तो लोगों ने रूपसपुर थाना को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद रूपसपुर थाना घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में शव पर किसी प्रकार की चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। जिसकी वजह से उसकी मौत के कारण को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। वही इस मामले को लेकर रूपसपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। युवक की मौत दुर्घटना, हत्या या अन्य किसी कारण से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इस घटना (Patna Crime News) को लेकर पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। और मृतक के दोस्तों से पूछताछ जारी है ताकि घटना की कुड़ियों को जोड़ा जा सके। वहीं प्रज्जवल सिंह के परिजनों ने इस घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई है। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि प्रज्वल पूरी तरह से स्वस्थ और सामाजिक रूप से सक्रिय था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घटना के बाद इलाके में दशरथ का माहौल है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

इस घटना (Patna Crime News) को लेकर स्थानीय लोगों ने इस घटना के निष्पक्ष जांच और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। जिससे लोगों का कानून व्यवस्था पर भरोसा बना रहे। प्रज्जवल सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो पाएगा।

Read Also: पटना के बाकरगंज में बम विस्फोट, एक बच्ची घायल

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Patna Crime News: रिसेप्शन से लौटते वक्त युवक लापता, अगली सुबह सड़क किनारे मिला शव”

Leave a Comment