Patna Firing: बिहार में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले वीवीआईपी इलाके में गुरुवार सुबह (19 जून) गोलीबारी और लूट की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास के बेहद करीब घटी है।
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार सुबह कौशल नगर निवासी राहुल पोलो रोड के पास पैदल ड्यूटी जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर रोक लिया और मोबाइल, पर्स और 400 रुपये लूट लिए। यही नहीं, आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग (Patna Firing) भी की, लेकिन राहुल बाल-बाल बच गए।
SP सिटी सेंट्रल का बयान
पटना सिटी SP सेंट्रल दीक्षा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “हमें सुबह सूचना मिली कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने लूटने की कोशिश की। इस दौरान फायरिंग (Patna Firing) भी हुई। कोई हताहत नहीं हुआ है। CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है।”
तेजस्वी यादव का सरकार पर तीखा हमला
घटना (Patna Firing) के तुरंत बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने X (पूर्व में ट्विटर) पर सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने लिखा: “आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई गई है। NDA के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि हाई सिक्योरिटी जोन में भी फायरिंग हो रही है। CM आवास, राजभवन, जजेज कॉलोनी और एयरपोर्ट के पास ये सब हो रहा है। अगर कोई इसे जंगलराज कहे तो?”
तेजस्वी यादव ने यह भी तंज कसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले गोदी मीडिया राज्य की “सकारात्मक छवि” दिखाने में लगी रहेगी।
राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप
इस घटना (Patna Firing) के बाद विपक्षी दलों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। आरजेडी नेताओं का कहना है कि जब हाई सिक्योरिटी इलाके में आम नागरिक सुरक्षित नहीं है, तो राज्य के बाकी हिस्सों में स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।
हाई अलर्ट पर पटना पुलिस
घटना के बाद पटना पुलिस ने पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, संदिग्धों की तलाश की जा रही है और जांच जारी है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या बिहार में फिर लौट रहा है ‘जंगलराज’?
पिछले कुछ महीनों से बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं ने जनता के मन में डर पैदा कर दिया है। VVIP इलाकों में फायरिंग (Patna Firing) की यह घटना इस डर को और गहरा करती है। सत्ताधारी दल पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं?
पटना जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में दिन-दहाड़े फायरिंग और लूट की घटना से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है। जहां एक ओर विपक्ष सरकार को घेरने में जुट गया है, वहीं जनता यह सवाल कर रही है — क्या बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज बची है?
Also Read: बाबा साहब की तस्वीर पर बवाल, लालू यादव पर नित्यानंद राय का निशाना