Patna IIT New Hostel: IIT पटना में 732 बेड वाले नए छात्रावास का होगा निर्माण, 366 कमरो के साथ छात्रों को मिलेगी ये सुविधा

On: Wednesday, February 12, 2025 6:21 PM
Patna IIT New Hostel

Patna IIT New Hostel: पटना आईआईटी के छात्रावास के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है, जो खास तौर पर लड़कों के लिए होगा. 366 कमरे वाले छात्रावास में कई अत्याधुनिक सुविधाएं भी मौजूद होगी. बताया जा रहा है कि यह जो नया छात्रावास है वह 55 करोड रुपए की लागत से बनाया जाएगा. इसे लेकर आईआईटी पटना के निदेशक प्रोफेसर टीएन सिंह ने बताया कि आईआईटी पटना (Patna IIT New Hostel) के आंतरिक संसाधनों से रिक्त पोषित होगा. यह परियोजना संस्थान की आत्मनिर्भरता और छात्रों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा से निश्चित करने के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Patna IIT New Hostel: छात्रों को मिलेगी ये सुविधा

आईआईटी पटना में जो नए छात्रावास का निर्माण हो रहा है, वह 15480 वर्ग मीटर में फैला होगा, जिसमें कुल 366 कमरे होंगे. प्रत्येक कमरे में दो बिस्तर लगाए जाएंगे. छात्रावास में एक आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट, एक हरित मनोरंजन क्षेत्र और विशेष रूप से जो दिव्यांग छात्र है उनके लिए शौचालय के साथ अटैच कमरे होंगे. साथ ही साथ छात्रों को हर तरह से अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी. आपको बता दे कि 732 बेड वाले इस छात्रावास (Patna IIT New Hostel) का निर्माण मई 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद छात्र यहां पर रह सकते हैं.

इस कंपनी को मिली है जिम्मेदारी

लगभग 55 करोड रुपए की लागत से बनाए जा रहे आईआईटी पटना (Patna IIT New Hostel) के छात्रावास के लिए ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लिमिटेड को प्रबंध सरकार के रूप में नियुक्त किया गया है जहां आईआईटी पटना के निदेशक का कहना है कि यह जो छात्रावास है वह संस्थान को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. यह हमारे कर्मचारियों और छात्रों के सामूहिक और समर्पित प्रयासों का ही परिणाम परिणाम है. आप बता दे कि ये जानकारी सामने आने के बाद आईआईटी पटना के छात्र काफी ज्यादा खुश है जिन्हें अब एक नए माहौल के साथ कई आधुनिक सुविधा मिलने वाली है.

Read Also: New Four Lane: बिहार को मिली एक और फोरलेन की सौगात, पटनावासियो को मिलेगी अब जाम से मुक्ति

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “Patna IIT New Hostel: IIT पटना में 732 बेड वाले नए छात्रावास का होगा निर्माण, 366 कमरो के साथ छात्रों को मिलेगी ये सुविधा”

Leave a Comment