Patna Metro: इस दिन से शुरू होगी पटना मेट्रो, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

On: Thursday, September 25, 2025 4:27 PM
Patna Metro starting date

Patna Metro: पटना वासी काफी लंबे समय से मेट्रो सेवा का इंतजार कर रहे हैं, जहां अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है. बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री ने स्पष्ट रूप से बता दिया है कि पटना में मेट्रो रेल का परिचालन कब से शुरू होगा और लोग कब से मेट्रो सेवा का आनंद ले पाएंगे. शुरुआत में कुछ स्टेशनों के बीच इसका परिचालन होगा लेकिन बिहार सरकार हर महीने इसके नेटवर्क में नए स्टेशन को जोड़ने और चालू करने का काम करेगी.

इस दिन से शुरू होगी Patna Metro

पटना में सितंबर महीने के अंत से मेट्रो का परिचालन शुरू हो सकता है. आपको बता दें कि पटना मेट्रो रेल परियोजना की प्रथम चरण में प्राथमिक कॉरिडोर में कुल पांच स्टेशन आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमानी चक एवं मलाही पकड़ी के बीच परिचालन शुरू करने का फैसला लिया गया है जिसकी लंबाई कुल 6.20 किलोमीटर होगी. इससे पहले 17 सितंबर को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल हुआ था जिस दौरान ट्रैक और कई तकनीकी परीक्षण किए गए थे.

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 या 30 सितंबर को पटना मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं, जिसके बाद इसकी शुरुआत होगी. पटना मेट्रो में राज्य और केंद्र सरकार 20-20 फ़ीसदी इस पर खर्च कर रही है और बाकी की रकम जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी ने दिए है. पटना मेट्रो के ब्लू लाइन पर पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, साइंस कॉलेज, मोइन उल हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर, मलाही पकड़ी, खेमनी चक, भूतनाथ, जीरो माइल और आईएसबीटी में स्टेशन है.

वही रेड लाइन कॉरिडोर पर मेट्रो दानापुर कैंट से खेमानी चक तक 14 स्टेशनों के बीच दौड़ेगी, जिसमें दानापुर कैंट, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्रा, रुकनपुरा, राजा बाजार, चिड़ियाघर, विकास भवन, विद्युत भवन, पटना जंक्शन, मीठापुर, रामकृष्ण नगर, जगनपुरा और खेमनी चक शामिल है जिसमें पटना जंक्शन और खेमनी चक स्टेशन दोनों लाइन के इंटरचेंज स्टेशन होंगे.

Read Also: New GST Rates: नई जीएसटी दर के बाद जाने क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment