Patna Metro: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार पटना वासियो को एक बहुत बड़ी सौगात देने जा रही है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक कॉरिडोर पर मेट्रो संचालन शुरू किया जा सकता है।
इसे लेकर तैयारी चल रही है और निर्माण एजेंसियों द्वारा दो शिफ्ट में दिन-रात निर्माण कार्य किया जा रहा है। माना जा रहा है कि पहला ट्रायल रन इस महीने के अंत तक होने की उम्मीद है। साथ ही साथ किराए को लेकर भी बहुत जल्द सब कुछ तय किया जा सकता है।
15 अगस्त को मिलेगी Patna Metro की सौगात
पटना मेट्रो की शुरुआत के पहले पूरे तीन ट्रायल रन लेने की तैयारी है। फिलहाल पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में कुल पांच स्टेशन है जिसमें मलाही पकड़ी, खेमनी चक, भूतनाथ, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी शामिल है। शुरू के दौर में खेमनी चक को छोड़कर बाकी चार स्टेशन पर मेट्रो का परिचालन किया जाएगा और इन्हीं चार स्टेशनों को अंतिम रूप देने का काम तेजी से चल रहा है।

मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक कुल 6.02 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रैक बिछाए गए हैं। ट्रैक पर ऊपर लगे बिजली तार का काम 72 घंटे में पूरा हो जाएगा। शुरुआती दौर में मेट्रो का संचालन केवल कुछ सीमित स्टेशनों के बीच ही होगा, ताकि सिस्टम के टेस्टिंग और यात्रियों की आदत के मुताबिक परिचालन को आगे बढ़ाया जा सके।
नीतीश कुमार के हाथों होगा उद्घाटन
सरकार का लक्ष्य यही है कि 15 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों मेट्रो का उद्घाटन हो और आम जनता को इसका पहला अनुभव मिल सके। यही वजह है कि काफी तेजी से इस ओर काम हो रहा है। मेट्रो के संचालन से पहले सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है। ट्रैक सिगनलिंग, स्टेशन निर्माण से लेकर यात्री सुविधा तक सब कुछ सुचारू रूप से पूरा करने की कोशिश हो रही है।
तकनीकी टीम और रेल सुरक्षा आयुक्त की अंतिम अनुमति मिलने के बाद ही जनता के लिए पटना मेट्रो शुरू किया जाएगा। मेट्रो स्टेशनों पर स्वचालित टिकट मशीन, प्लेटफार्म स्क्रीन, डोर और सीढि़यों का काम भी अंतिम चरण में है। मेट्रो डिपो में कंट्रोल रूम, बिजली स्टेशन, वर्कशॉप और ट्रैक यूनिट का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।