Patna Murder: पटना में दिनदहाड़े हुआ मर्डर, लोगों ने घेरा तो बाइक छोड़कर भागे अपराधी

On: Monday, July 21, 2025 6:28 PM
Patna Murder

Patna Murder: बिहार की राजधानी पटना से एक बार फिर दिल दहला देने वाली जानकारी सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने बीच रास्ते पर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। आए दिन इस तरह की हो रही घटना के बाद राजधानीवासी पूरी तरह से सहमे हुए हैं।

ये पूरा मामला पटना के दुल्हिन बाजार थाना इलाके के सदावह गांव का है, जहां सोमवार की सुबह मृतक जब अपने घर के पास खड़ा था तो तीन बदमाशों ने वहां पहुंचकर कानून से बेखौफ होकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया। जब तक आसपास के लोग वहां इकट्ठा होते, तब तक अपनी जान बचाते हुए बदमाश अपनी बाइक छोड़कर वहां मौके से गायब हो गया।

Patna Murder: पटना में दिनदहाड़े हुआ मर्डर

पटना के दुल्हिन बाजार थाना इलाके में हुई इस घटना में मृतक की पहचान आदित्य कुमार के रूप में हुई है। सोमवार की सुबह आदित्य अपने घर के पास खड़े थे, तभी अचानक एक बाइक पर तीन बदमाश वहां पहुंचे और उनके सिर पर गोली मार दी। गोली लगने के बाद आदित्य जब जमीन पर गिर पड़े तो आनन-फानन में बदमाश वहां से निकलने की कोशिश करते दिखे।

हालांकि फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक इकट्ठा होते तब तक बदमाश अपनी बाइक छोड़कर नौ दो ग्यारह हो चुके थे। आदित्य को अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गई। इस पूरे मामले को लेकर उनके पिता ने बताया कि 10 कट्ठा जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। गांव के ही नीतीश कुमार और उनके साथियों पर पिता ने अपने बेटे के हत्या का आरोप लगाया है।

जांच में जुटी पुलिस

मृतक के पिता का ये भी आरोप है कि उनका बेटा आदित्य कुछ समय पहले ही पटना से घर लौटा था, जहां जमीनी विवाद में नीतीश कुमार अपने साथियों के साथ आकर उनके साथ मारपीट भी कर चुका है, तब जाकर उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तेजी से छापेमारी हो रही है। घटनास्थल से पुलिस को जो बाइक मिली है, वो अपराधी का ही बताया जा रहा है।

Read Also: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार का दौरा करेंगे PM Modi, बिहारियों को मिलेगी करोड़ों की सौगात

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment