Patna News: पटना के बिहटा इलाके से सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर खुद को ‘डॉन’ दिखाने वाले एक शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आनंदपुर निवासी सुमित कुमार इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पिस्टल के साथ रील बनाकर अपनी दबंग छवि बनाने की कोशिश कर रहा था। उसका उद्देश्य था—ऑनलाइन धमक और इलाके में दहशत बनाकर अपनी पहचान मजबूत करना।
Patna News: फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में अपराध का रास्ता
पुलिस की साइबर निगरानी में सुमित का अकाउंट पहले से ही था। वह लगातार ऐसे वीडियो और फोटो डाल रहा था जिसमें वह पिस्टल लहराकर खुद को खतरनाक दिखाने की कोशिश करता था। यह सब सिर्फ सोशल मीडिया की लोकप्रियता पाने और अपराधी छवि जमाने के लिए किया जा रहा था।
पुलिस की पिस्टल छीनकर भाग चुका है आरोपी
पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सुमित पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हैरानी की बात यह है कि उसका पुराना रिकॉर्ड भी बेहद खतरनाक है—उस पर पुलिस का हथियार छीनकर फरार होने का मामला भी पहले से दर्ज है। इसलिए उसका सोशल मीडिया वाला प्रदर्शन केवल दिखावा नहीं था, बल्कि कानून के लिए वास्तविक खतरा था।
छापेमारी में बरामद हुई पिस्टल और जिंदा कारतूस
बिहटा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम ने तकनीकी इनपुट और स्थानीय सूचना के आधार पर सुमित के घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक अवैध देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया। इन हथियारों का इस्तेमाल वह रील बनाने और सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने के लिए करता था।
पूछताछ में कबूलनामाः “फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हथियार दिखाता था”
पुलिस पूछताछ में सुमित ने स्वीकार किया कि वह सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने और खुद को खतरनाक दिखाने के लिए यह सब करता था। लेकिन पुलिस जांच में उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया, जिससे स्पष्ट हुआ कि वह केवल ऑनलाइन दबंगई नहीं कर रहा था, बल्कि वास्तविक अपराधों में भी शामिल रहा है।
सोशल मीडिया का दुरुपयोग, पुलिस हुई सख्त
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह मामला सिर्फ अवैध हथियार रखने का नहीं, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग का भी है। वेब प्लेटफॉर्म पर हथियारों का प्रदर्शन कर दहशत फैलाने वालों पर अब विशेष निगरानी रखी जा रही है। बिहटा पुलिस की यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश देती है कि ऐसी ऑनलाइन दबंगई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।








