Patna News: चिलचिलाती धूप में नीतीश कुमार का सड़क और मेट्रो प्रोजेक्ट पर औचक निरीक्षण, अफसरों में हड़कंप

On: Sunday, May 11, 2025 10:58 PM
Patna News

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में रविवार की सुबह जहां लोग तीखी धूप और गर्मी से बचने के लिए घरों में रहे, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क पर उतर आए। उन्होंने पटना के कई इलाकों में निर्माणाधीन परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अफसरों में हलचल तेज हो गई और जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर तैनात रहे।

हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण

मुख्यमंत्री (Patna News) ने सबसे पहले हाथीखाना मोड़ से लेकर चांदमारी तक सड़क चौड़ीकरण के काम का जायजा लिया। वे साइट पर रुक-रुक कर अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगते नजर आए। उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और गति दोनों का ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान सीएम कुछ कार्यों की धीमी रफ्तार और लापरवाही को देखकर नाराज दिखे।

पटना वेस्ट के विकास प्रोजेक्ट पर पैनी नजर

यह सड़क परियोजना (Patna News) तुरहा टोली, कुही मोड़, खिरनीचक, रघुरामपुर, डीपीएस स्कूल, लोदीपुर और चांदमारी जैसे इलाकों को जोड़ती है। इसका विस्तार उसरी-छितनावां पथ से भी किया जा रहा है, जिससे नौबतपुर, बिकम, पाली, जहानाबाद और आरा जाने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। इस प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री ने पहले “प्रगति यात्रा” के दौरान लॉन्च किया था।

शिवाला आरओबी और मेट्रो रेल कार्य की भी हुई समीक्षा

मुख्यमंत्री ने शिवाला मोड़ पर बन रहे रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का भी मुआयना किया और वहां मौजूद इंजीनियरों से डिटेल जानकारी ली। इसके अलावा (Patna News) उन्होंने दानापुर के सैनिक मोड़, चांदमारी गांव और सगुना मोड़ जैसे इलाकों में पटना मेट्रो रेल परियोजना की प्रगति देखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि समयसीमा का पालन करते हुए सभी कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दौरा (Patna News) एक सख्त संदेश देता है कि राज्य सरकार विकास कार्यों में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगी। तेज गर्मी के बावजूद उनका सड़क पर उतरना इस बात का संकेत है कि परियोजनाओं को समय से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना अब एक शीर्ष प्राथमिकता है।

Read Also: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर वाटर हार्वेस्टिंग पाइप से महिला का शव बरामद, दुष्कर्म और हत्या की आशंका

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Patna News: चिलचिलाती धूप में नीतीश कुमार का सड़क और मेट्रो प्रोजेक्ट पर औचक निरीक्षण, अफसरों में हड़कंप”

Leave a Comment