Patna News: पटना में तेज रफ्तार कार का कोहराम, बेकाबू वाहन ने रौंदे 6 लोग, बुजुर्ग की मौत – CCTV फुटेज आया सामने

On: Monday, December 8, 2025 7:57 PM
Patna News

Patna News: दानापुर थाना क्षेत्र के गोला पर झखड़ी महादेव रोड में सोमवार देर शाम तेज रफ्तार का ऐसा तांडव देखने को मिला जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। एक बेकाबू कार ने लगभग 80 की स्पीड में सड़क पर चल रहे 6 लोगों को रौंद डाला। इस हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें घटना की पूरी सच्चाई साफ दिखती है।

Patna News: इलाज के दौरान 60 वर्षीय चांसी राय की मौत

इस दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायल चांसी राय (60) को पहले मिलिट्री हॉस्पिटल और फिर हालत बिगड़ने पर राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने काफी कोशिश की, पर देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

CCTV फुटेज में दिखी दिल दहला देने वाली तस्वीरें

CCTV में स्पष्ट नजर आता है कि कार ने रॉन्ग साइड से घुसकर 4 लोगों को जोरदार टक्कर मारी, थोड़ी दूर जाकर गाड़ी रुकती है। लेकिन गाड़ी के नीचे फंसे युवक को दोबारा रौंदते हुए तेज रफ्तार में आगे निकल जाती है, मौके पर मौजूद भीड़ कार को घेरने की कोशिश करती है, लेकिन चालक सबको उड़ाते हुए भाग निकलता है।  घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल बन गया।

घायल अमन कुमार ने बताया “मैं अपने दोस्त अंशु के साथ टहल रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने हमें टक्कर मार दी। कुछ समझ आता इससे पहले वह आगे लोगों को रौंदते हुए निकल गया।” अमन सहित कई घायलों का इलाज चल रहा है।

पुलिस सक्रिय, आरोपी चालक की तलाश जारी

दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया  CCTV फुटेज के आधार पर कार की पहचान की जा रही है। संदिग्ध वाहन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। पुलिस ने कहा कि विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं, मामले की गंभीरता से जांच जारी है। पुलिस टीम कई जगह छापेमारी कर रही है।

पटना में बढ़ रहे तेज रफ्तार हादसे – एक बड़ा सवाल

पटना में पिछले कुछ महीनों में तेज रफ्तार, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, शराब पीकर गाड़ी चलाना जैसी घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करता है।

दानापुर के इस भीषण हादसे ने एक परिवार का सदस्य छीन लिया और कई लोग आज भी अस्पताल में जिंदगी से लड़ रहे हैं। पुलिस अगर जल्द कार्रवाई नहीं करती, तो ऐसे मामले फिर सामने आ सकते हैं। स्थानीय लोगों ने सड़क पर पेट्रोलिंग बढ़ाने और रॉन्ग साइड चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Read Also: Bihar Politics: तेज प्रताप यादव पर लगे गंभीर आरोप, सहयोगी सौरभ यादव बोले— मारपीट, कपड़े फाड़े, न्यूड वीडियो बनाया

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment