Patna News: जब भी किसी घर में शादी विवाह या फिर किसी बच्चे का जन्म होता है तो अक्सर यह देखा जाता है कि किन्नरो का एक समूह नेक लेने के लिए पहुंच जाता है, जिसकी जितनी ज्यादा स्वेच्छा होती है उस हिसाब से लोग नेक देते हैं. पर इस वक्त एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां बच्चे के जन्म के बाद जब किन्नरो को नेक के रूप में एक लाख रुपए नहीं मिला तो इस मामले ने विवाद का रूप ले लिया और गोलीबारी तक शुरू हो गई. जिस महिला के हाथ में गोली लगी है वह गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती है.
Patna News: पटना में किन्नरो का दिखा खौफ
हैरान करने वाली ये घटना पटना के बाईपास खाना क्षेत्र स्थित शिक्षक कॉलोनी का है, जहां किन्नरों के बीच हुए आपसी विवाद में दो युवकों ने एक गंभीर घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बड़ी बहन को बाइक सवार युवक मारने आए थे लेकिन उसकी छोटी बहन को हाथ में गोली मार दी और वहां मौके से फरार हो गया.
दरअसल जिस महिला से किन्नरों का झगड़ा हुआ था, उसकी बहन को हाथ में गोली लग गई जिसके बाद वह घायल हो गई और हाथ में फ्रैक्चर हो गया. घायल युवती को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला के बाएं हाथ में गोली लगी है और हाथ में फ्रैक्चर हुआ है.
पुलिस ने पांच लोगों को लिया हिरासत में
पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी. घायल युवती काजल कुमारी द्वारा यह बताया गया कि किन्नरों ने उनकी बड़ी बहन से झगड़ा किया जिसके बाद दो लड़का बाइक से उनकी बड़ी बहन को गोली मारने आया था, लेकिन घर के बाहर छोटी बहन खड़ी थी जिस कारण उसे गोली मारकर चला गया. घायल युवती काजल ने बताया कि उसकी दीदी वही काम करती है जो किन्नर करते हैं.
जब दीदी के साथ झगड़ा हुआ तभी सभी किन्नर दीदी से ये कह रहे थे कि तुम किन्नर का काम क्यों नहीं करती हो, इसी बात से उसकी दीदी से वे लोग खफा थे और दीदी को रास्ते से हटाना चाहते थे. इतना ही नहीं जब काजल के पड़ोस में रहने वाली एक दीदी का छोटा बच्चा हुआ तब किन्नर उनसे पैसे मांगने आई थी जबकि पैसे मांगने वाली लोग वास्तव में किन्नर नहीं थी. इतना ही नहीं जिन दो लोगों ने गोली चलाया, उसे भी वह नहीं पहचानती है.
Read Also: Nitish Kumar: सिवान में नीतीश कुमार की सभा के बीच धमाका, एक की मौत; कई घायल








