Patna News: वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के नेता आनंद मधुकर उर्फ बटखारा इन दिनों कानून की पकड़ से बाहर हैं। पटना पुलिस उन पर दर्ज गंभीर आपराधिक मामले के सिलसिले में उनकी तलाश कर रही है। एसएसपी अवकाश कुमार ने सोमवार को बताया कि आनंद मधुकर की बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और जरूरत पड़ी तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।
शहर में फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस सख्त
पटना एसएसपी ने सख्त लहजे में कहा, “शहर के बीचों-बीच गोलीबारी जैसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।” उन्होंने बताया कि मामले (Patna News) को गंभीरता से लिया गया है और पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी अभियान चला रही हैं।
फायरिंग और ज़मीन कब्जा करने का आरोप
आनंद मधुकर के खिलाफ गांधी मैदान थाना में एक एफआईआर दर्ज की गई है। मामला लालजी टोला निवासी विद्या भूषण प्रसाद की शिकायत पर दर्ज हुआ, जिनका आरोप है कि उनके पड़ोसी सदानंद यादव रास्ते पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। इसी सिलसिले (Patna News) में उन्होंने आनंद मधुकर, संजय कुमार और 20–25 अज्ञात लोगों को बुलाया।
बताया गया कि सभी लोग लाठी, डंडे और देसी कट्टों से लैस थे। आरोप है कि आनंद मधुकर ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की। इसके बाद जान से मारने की नीयत से आनंद मधुकर और मृत्युंजय कुमार ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें बृजमोहन सिन्हा को हाथ में गोली लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 8–10 राउंड गोलीबारी की गई।
एक आरोपी गिरफ्तार, विवादित जमीन पर दीवार खड़ी
घटना (Patna News) की जांच में जुटी गांधी मैदान थाना पुलिस ने अब तक एक आरोपी मंटू को गिरफ्तार किया है। उधर, शिकायतकर्ता पक्ष की ओर से विवादित जमीन पर दीवार का निर्माण कर दिया गया है, जिससे तनाव और बढ़ने की आशंका बनी हुई है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि आनंद मधुकर की मौजूदगी या गतिविधियों से संबंधित कोई जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचित करें।
इसे भी पढ़ें: IGIMS में बिना चीरे के ब्रेन सर्जरी शुरू, बिहार में न्यूरोलॉजिकल इलाज को मिली नई दिशा