अब मात्र 3 घंटे में पूर्णिया से पटना पहुंचना होगा आसान, तेजी से हो रहा Patna-Purnia Green Field Expressway का निर्माण

On: Thursday, July 24, 2025 9:27 PM
Patna-Purnia Green Field Expressway

Patna-Purnia Green Field Expressway: पूर्णिया से पटना यात्रा करने वाले लोगों को अब एक बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है। जिस यात्रा में अब तक 8 घंटे का लंबा समय लगता था, अब इसकी दूरी मात्र तीन घंटे की होने वाली है। पटना- पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे हर रोज हजारों की संख्या में यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी जिससे पूर्णिया और पटना के बीच लोग बिना थके और लंबी दूरी की यात्रा को आसानी से कर सकेंगे।

लोगों को मिलेगी Patna-Purnia Green Field Expressway की सौगात

पूर्णिया के डीएम अंशुल कुमार खुद इस पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं। सरकार की भी यही कोशिश है कि जितना जल्दी हो सके इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो ताकि लोग जल्द से जल्द इसका फायदा उठा सके। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में 500 करोड रुपए से अधिक की लागत लग सकती है। दरअसल इसके निर्माण कार्य में एजेंसी 60% इसकी लागत का वहन करेगी।

Patna-Purnia Green Field Expressway

वहीं केंद्र सरकार 40% खर्च उठाएगी। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद अब लोग एक ही दिन में दोनों शहरों का चक्कर लगा सकेंगे, जो पहले बिल्कुल भी संभव नहीं था। ये खास तौर पर व्यापारियों, छात्रों और सरकारी कर्मचारियों के लिए वरदान साबित होगा जो नियमित रूप से इन दोनों शहरों के बीच यात्रा किया करते हैं।

बेहतर होगी कनेक्टिविटी

पूर्णिया जिले में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की लंबाई लगभग 60 किलोमीटर होगी जो बरहरा, कोठी, धमदाहा, कस्बा, पूर्णिया पूर्व और डगरूआ प्रखंड से होते हुए कुल 36 गांव से होकर गुजरेगा। इसमें करीब 543 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी। इसके लिए गांव के प्लॉट की पहचान की जा रही है जिसके लिए बाद में लोगों को मुआवजा भी दिया जाएगा।

आवागमन के साथ-साथ ये एक्सप्रेसवे क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी तेज करने का काम करेगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से पूर्णिया जिले के आसपास के क्षेत्र का भी विकास होगा। नई सुविधा, रोजगार के अवसर और बेहतर कनेक्टिविटी होगी।

Read Also: Patna Murder: पटना में दिनदहाड़े हुआ मर्डर, लोगों ने घेरा तो बाइक छोड़कर भागे अपराधी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment